भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Nawaz Sharif का बड़ा बयान, बोले- 'मैं भारत के खिलाफ आक्रामक रुख का पक्षधर नहीं हूं'

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के बीच, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ को कूटनीतिक तरीके से हालात संभालने की सलाह दी है. नवाज शरीफ बैकडोर बातचीत को मजबूती देने में लगे हैं ताकि तनाव कम किया जा सके. वहीं पाकिस्तान की संसद ने भारत के खिलाफ सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है.

Advertisement
शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ (फाइल फोटो) शहबाज शरीफ और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इस्लामाबाद,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवाज शरीफ बैकडोर संपर्कों को फिर से मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि भारत के साथ तनाव को कम किया जा सके.

नवाज शरीफ ने गुरुवार रात प्रधानमंत्री हाउस में हुई एक अहम सुरक्षा बैठक में हिस्सा लिया और अपने छोटे भाई और मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को सलाह दी कि भारत के साथ कूटनीतिक तरीकों से बात आगे बढ़ाई जाए.

Advertisement

नवाज शरीफ ने शुरू की बैकडोर डिप्लोमेसी

मैं भारत के खिलाफ आक्रामक रुख का पक्षधर नहीं हूं, नवाज शरीफ ने बैठक में कहा. बताया गया कि वो पहले से पर्दे के पीछे काम कर रहे थे, लेकिन अब औपचारिक रूप से सामने आए हैं ताकि बैकडोर बातचीत को मजबूती दी जा सके.

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया. पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की थी, जो नाकाम रही.

हालांकि, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय मीडिया में आई इन खबरों को बेबुनियाद और खतरनाक प्रचार बताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह शांति का पक्षधर है, लेकिन किसी भी उकसावे का जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

पाकिस्तान ने 15 भारतीय शहरों पर हमले की कोशिश की

Advertisement

वहीं शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली ने भारत के खिलाफ सैन्य जवाबी कार्रवाई को सर्वसम्मति से समर्थन दिया और सेना की कार्रवाई को देश की संप्रभुता की रक्षा बताया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement