बैंक से पैसे निकलवाकर लौट रही एक महिला के साथ दिन-दहाड़े लूट हो गई. डिलीवरी बॉय की ड्रेस में आए बदमाश ने उससे करीब 73 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी के मदद से बदमाशों को पकड़ लिया है. मामला थाईलैंड का है.
The Thaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के Chon Buri प्रांत में 29 साल की प्रपापोर्न बूनमेसानोम बैंक से पैसे निकलवाकर बाहर आ रही थीं. बूनमेसानोम के साथ उनका एक सहयोगी सुरकुन भी था. जैसे ही दोनों कैश लेकर कार में बैठने लगे. एक अजनबी शख्स दरवाजे के पास आकर खड़ा हो गया.
उस शख्स ने डिलीवरी बॉय की ड्रेस पहन रखी थी. कार के दरवाजे के पास आकर वो सुरकुन से बहस करने लगा. उसने कहा- तुम मेरी वाइफ को बहुत पसंद करते हो ना? ये सुनकर सुरकुन ने गुस्से में कहा कि मैं सिंगल हूं और तुम्हारी वाइफ जानता तक नहीं हूं.
बंदूक निकाल मुक्कों की बौछार कर दी
इस बीच शख्स ने बंदूक निकाल ली और सुरकुन पर मुक्कों की बौछार कर दी. ये देखकर बगल में बैठी बूनमेसानोम डर गईं. तभी सुरकुन मौके से भाग खड़ा हुआ. इसके बाद बाइक सवार शख्स ने बूनमेसानोम का बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गया. उस बैग में लगभग 73 लाख रुपये कैश रखे हुए थे.
बूनमेसानोम ने बताया कि वो इन पैसों से अपने स्टाफ को सैलरी देने वाली थीं. लेकिन लूट की वारदात के बाद उन्हें समझ नहीं आ रहा क्या करें. बूनमेसानोम ने पुलिस को फोन किया मगर तब तक बदमाश नौ दो ग्यारह हो चुका था.
बूनमेसानोम ने बताया कि बदमाश की बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी. उसने हेलमेट लगाया हुआ था. पहले तो उसने हमें बातों में उलझाया और फिर बंदूक दिखाकर पैसे लेकर भाग गया. बाद में पुलिस ने बदमाश को अरेस्ट कर लिया.
aajtak.in