'यूक्रेन की मदद तर्कहीन और हानिकारक...', मैक्सिकन राष्ट्रपति ने की अमेरिका की आलोचना

लोपेज ओब्रेडोर लंबे समय से अमेरिका से प्रवासी दबाव को कम करने के लिए मध्य अमेरिका और कैरेबियन में अधिक फंडिंग की मांग कर रहे हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोपेज ओब्रेडोर ने ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की आगे की आर्थिक सहायता छीनने वाले स्टॉपगैप फंडिंग बिल पर अपना रुख रखने से पहले अपने क्षेत्र के लिए फंड जारी नहीं करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस की आलोचना की.

Advertisement
मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:58 AM IST

मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने सोमवार को यूक्रेन पर अमेरिकी सैन्य खर्च को "तर्कहीन" बताया. साथ ही उन्होंने वाशिंगटन से लैटिन अमेरिकी देशों की मदद के लिए और अधिक संसाधन समर्पित करने का आग्रह किया. दरअसल, लोपेज ओब्रेडोर लंबे समय से अमेरिका से प्रवासी दबाव को कम करने के लिए मध्य अमेरिका और कैरेबियन में अधिक फंडिंग की मांग कर रहे हैं.

Advertisement

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोपेज ओब्रेडोर ने ने पिछले हफ्ते यूक्रेन की आगे की आर्थिक सहायता छीनने वाले स्टॉपगैप फंडिंग बिल पर अपना रुख रखने से पहले अपने क्षेत्र के लिए फंड जारी नहीं करने के लिए अमेरिकी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा, "मैं बस यह देख रहा था कि अब वे यूक्रेन में युद्ध के लिए सहायता क्यों नहीं कर रहे हैं. लेकिन उन्होंने (अमेरिका) यूक्रेन युद्ध के लिए कितना खर्च किया है? युद्ध के लिए 30-50 बिलियन डॉलर. यह आपके लिए सबसे तर्कहीन और नुकसानदेह चीज है."

वामपंथी लोपेज ओब्रेडोर ने मेक्सिको को युद्ध में किसी भी ओर नहीं जाने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन के लिए पश्चिमी सैन्य सहायता की आलोचना की है. उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष को खत्म करने के लिए शांति वार्ता का भी प्रस्ताव रखा है.

Advertisement

बता दें कि दो हफ्ते पहले राष्ट्रपति ने मेक्सिको के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताहांत परेड में रूसी सैन्य इकाई की उपस्थिति का बचाव किया था. उनकी आलोचना हुई थी कि उनके देश ने यूक्रेन पर आक्रमण करने वाली ताकतों को एक मंच दिया है. बहरहाल, उनकी सरकार ने युद्ध में रूस की भूमिका की आलोचना करने वाले कुछ प्रमुख संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों का समर्थन किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement