मैक्सिको में ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 पुलिसवालों और मेयर सहित 18 लोगों की मौत

अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिको में फायरिंग की बड़ी घटना हुई है. यहां बंदूकधारी लोगों ने खुलेआम लोगों पर फायरिंग कर दी, जिसमें मेयर और उनके पिता सहित 18 लोगों की जान चली गई. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस जगह-जगह तलाशी अभियान चला रही है, हालांकि अब तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है.

Advertisement
गोलीबारी में मारे गए मैक्सिको के मेयर और दीवारों पर फायरिंग के निशान. (फोटो-एक्सप्रेस डॉट यूके) गोलीबारी में मारे गए मैक्सिको के मेयर और दीवारों पर फायरिंग के निशान. (फोटो-एक्सप्रेस डॉट यूके)

aajtak.in

  • ,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

अमेरिका में होने वाली फायरिंग की घटनाओं का असर अब उससे सटे देशों में भी नजर आने लगा है. गुरुवार को अमेरिका के पड़ोसी देश मैक्सिकों में खुलेआम गोलीबारी की घटना सामने आई है. बंदूकधारियों ने मैक्सिको सिटी हॉल में ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें मेयर सहित 18 लोगों की मौत हो गई.

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बुधवार दोपहर अचानक बंदूकधारी ग्युरेरो राज्य में सैन मिगुएल तोतोलापन के सिटी हॉल पहुंचे और लोगों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दीं. गोलीबारी में मारे गए लोगों में मेयर कॉनराडो मेंडोजा उनके पिता और पूर्व मेयर जुआन मेंडोजा के साथ ही 7 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisement

एहतियात बरतते हुए पुलिस ने हमले के बाद पूरे शहर की नाकाबंदी कर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, हालांकि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस इसे रणनीति बनाकर किया गया अपराध मानकर चल रही है.

घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें सिटी हॉल की दीवारों पर गोलियों के निशान नजर आ रहे हैं. हॉल की खिड़कियों के शीशे भी टूटे हुए हैं.

मैक्सिको के सिटी हॉल मे ंहुई गोलीबारी के बाद दीवारों पर गोलीबारी के निशान. (फोटो: BNO न्यूज)

दरअसल, अमेरिका में मास शूटिंग की घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं. अब मैक्सिको में भी इस तरह की वारदात होने लगी हैं. हालांकि, मैक्सिको में होने वाली घटनाएं ज्यादातर ड्रग्स तस्करों के बीच फायरिंग या गैंगवार से जुड़ी होती हैं.

अमेरिका में मास शूटिंग की 5 बड़ी घटनाएं

Advertisement

1. अमेरिका के इंडियाना में 18 जुलाई को ग्रीनवुड पार्क मॉल में फायरिंग की घटना हुई. मास शूटिंग के दौरान 10 लोग गोलीबारी का शिकार हुए. इनमें से 3 की मौत हो गई.

2. कैलिफोर्निया के दक्षिणी हिस्से में हाउस पार्टी के दौरान 11 जुलाई को हमलावर ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस घटना में एक महिला समेत 5 लोगों को गोली लगी, जिसमें से 3 को जान गंवानी पड़ी.

3. अमेरिका में 4 जुलाई को 246वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा था. इस दौरान शिकागो के इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में परेड का आयोजन किया गया. यहां अचानक फायरिंग होने लगी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. इसके ठीक अगले ही दिन 5 जुलाई को इंडियाना के ब्रेइंडियाना के गैरी इलाके में फायरिंग के चलते 3 लोगों की जान चली गई.

4. ओकलाहोमा के टुलसा में 1 जून को एक शख्स अस्पताल की बिल्डिंग में घुस गया और ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार ने खुद की भी जान ले ली.

5. सबसे ज्यादा खतरनाक घटना 15 मई को अमेरिका के टेक्सास में सामने आई. जब उवाल्डे शहर में 18 साल के लड़के ने स्कूल में घुसकर गोलियां बरसाईं और 19 छात्रों समेत 23 लोगों की मौत हो गई. इस हमले में 3 शिक्षक भी अपनी जान गंवा बैठे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement