पनामागेट मामले में JIT के सामने पेश हुईं नवाज की बेटी मरियम शरीफ

वहीं संयुक्त जांच दल के प्रमुख वाजिद जिया ने शरीफ को मामले से जुड़े सभी कागजात ले कर छह सदस्यीय दल के समक्ष तलब किया था. शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें इस्लामाबाद की न्यायिक अकादमी तक उनके साथ जाने अथवा वहां उनको लेने आने के लिए मना किया था. नवाज शरीफ के कजाख्स्तान से वापस लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया था.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

मोहित ग्रोवर

  • इस्लामाबाद,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम शरीफ बुधवार को पनामागेट घोटाले मामले में जेआईटी के सामने पेश हुईं. ये जेआईटी पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई है. इससे पहले नवाज़ शरीफ खुद भी JIT के सामने पेश हो चुके हैं, नवाज 15 जून को पेश हुए थे. वह पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जो पद पर रहते हुए, इस तरह के पैनल के सामने पेश हुए थे.

Advertisement

वहीं संयुक्त जांच दल के प्रमुख वाजिद जिया ने शरीफ को मामले से जुड़े सभी कागजात ले कर छह सदस्यीय दल के समक्ष तलब किया था. शरीफ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें इस्लामाबाद की न्यायिक अकादमी तक उनके साथ जाने अथवा वहां उनको लेने आने के लिए मना किया था. नवाज शरीफ के कजाख्स्तान से वापस लौटने के बाद उन्हें समन जारी किया गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने पनामा पेपर मामले में 20 अप्रैल को जेआईटी का गठन किया था और उसे प्रधानमंत्री, उनके बेटे और मामले से जुड़े किसी भी अथवा व्यक्ति से पूछताछ करने का अधिकार दिया था. यह दल धन शोधन मामले की जांच कर रहा है जिसके जरिए लंदन के पॉश पार्क लेन क्षेत्र में चार अपार्टमेंट खरीदे गए थे, हालांकि शरीफ ने इन आरोपों से इनकार किया है। जेआईटी को 60 दिन में अपनी जांच पूरी करनी है.

Advertisement

बता दें कि पनामा पेपर्स मामले में पाकिस्तानी पीएम और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की जांच की लिए संयुक्त जांच टीम का गठन किया है और नवाज शरीफ तथा उनके दोनों बेटों को इस टीम के सामने जांच के लिए हाजिर होने का निर्देश दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement