सऊदी अरब: मक्का की मस्जिद से कूदकर शख्स ने की जान देने की कोशिश, फिर...

सऊदी अरब में रमजान की समाप्ति के बाद ईद की खुशियां मनाई जा रही हैं. इसी बीच मंगलवार को एक शख्स ने मक्का की मस्जिद से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. अधिकारियों ने इस संबंध में प्लैटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है.

Advertisement
मक्का की मस्जिद से कूदकर शख्स ने जान देने की कोशिश की है (Photo- Reuters) मक्का की मस्जिद से कूदकर शख्स ने जान देने की कोशिश की है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल सऊदी अरब के मक्का स्थित ग्रैंड मस्जिद में मंगलवार को एक शख्स ने आत्महत्या की कोशिश की है. शख्स ने आत्महत्या की कोशिश इस्लाम के सबसे पवित्र महीने रमजान की समाप्ति और ईद से ठीक पहले की है.

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, शख्स अल-मस्जिद अल-हरम के सबसे ऊपरी फ्लोर से नीचे कूद गया. शख्स को कूदने की वजह से चोटें लगी हैं. हालांकि, आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जिससे उसकी जान बच गई. 

Advertisement

अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक आत्महत्या की कोशिश करने वाले शख्स की पहचान और राष्ट्रीयता उजागर नहीं की गई है.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए सऊदी अधिकारियों की तरफ से कहा गया कि घटना को लेकर जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है.

मक्का की मस्जिद में पहले भी हो चुकी हैं इस तरह की घटनाएं

मक्का की मस्जिद के अंदर आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी इस तरह की घटनाएं देखी गई हैं. साल 2018 में इस तरह की तीन घटनाएं हुई थीं. एक घटना में ईराक का एक मुसलमान पवित्र काबा के परिक्रमा क्षेत्र की ऊंचाई से कूद गया और उसने अपनी जान दे दी.

हुसैन हमीद अल हैदरी नाम का इराकी शख्स काबा की ऊंचाई से नीचे नमाज पढ़ रहे और काबा का चक्कर लगा रहे मुसलमानों के बीच गिरा और उसकी जान चली गई.

Advertisement

उसी साल जून के महीने में एक फ्रांसीसी मुसलमान मस्जिद की छत से कूद गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

तीसरा मामला एक बांग्लादेशी मुसलमान का था जिसमें शख्स मस्जिद के पहले फ्लोर से पवित्र काबा के परिक्रमा क्षेत्र में कूद गया. शख्स सूडान के एक अधेड़ शख्स के ऊपर गिरा जिससे उसे भी चोट लगी और बांग्लादेशी शख्स की जान चली गई.

साल 2017  में भी आत्महत्या की कोशिश का एक मामला सामने आया था. सऊदी अरब के एक शख्स ने मस्जिद परिसर में खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से उसे बचा लिया गया.

ईद को लेकर मक्का में उमड़ी भीड़

सऊदी अरब में बुधवार 10 अप्रैल को ईद मनाई जा रही है जिसे देखते हुए मक्का में दुनियाभर से भीड़ उमड़ी है. मक्का की मस्जिद के आसपास दुनियाभर से ईद मनाने आए लोगों की भीड़ जमा हो गई है. 

भारत की बात करें तो, यहां ईद सऊदी अरब से एक दिन बाद मनाई जाती है. यानी भारत में गुरुवार, 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement