लंदन में एक और भारतीय मूल के शख्स की चाकू मारकर हत्या, तीन दिनों में दूसरी घटना

लंदन में एक भारतीय मूल के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. 38 वर्षीय शख्स की हत्या के आरोप में एक सलीम नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले हैदराबाद की रहने वाली 27 साल की युवती की ब्राजील के रहने वाले शख्स ने हत्या कर दी थी.

Advertisement
लंदन में भारतीय शख्स की चाकू मारकर हत्या (फाइल फोटो) लंदन में भारतीय शख्स की चाकू मारकर हत्या (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

यूनाइटेड किंगडम में पढ़ रही हैदराबाद की रहने वाली एक महिला की हत्या के दो दिन बाद शुक्रवार को लंदन में एक भारतीय मूल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद जब अधिकारी कैम्बरवेल के साउथेम्प्टन में उनके घर पर पहुंचे तो 38 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति अरविंद शशिकुमार का शव मिला था.  

Advertisement

पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि पीड़ित की गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब एक बजकर 31 मिनट पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अरविंद शशिकुमार की हत्या के आरोप में 25 वर्षीय सलमान सलीम को अगले दिन ही शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.  

आरोपी को उसी दिन क्रॉयडन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया और 20 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इवनिंग स्टैंडर्ड अखबार ने कहा कि शुक्रवार को किए गए पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि शशिकुमार की मौत सीने में चाकू लगने से हुई है. केम्बरवेल और पेखम के सांसद हैरियट हरमन ने मौत को एक "भयानक हत्या" बताया और पीड़ित परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की.  

हाल ही में चाकू मारकर दो युवतियों की हत्या 

इससे पहले हैदराबाद की रहने वाली 27 वर्षीय तेजस्विनी कोंथन की उसके ही फ्लैट में रहने वाले ब्राजील के शख्स ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. नॉर्थ लंद के नील क्रिसेंट में एक घर में 14 जून को इस वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी दिन एक दूसरी घटना में 19 वर्षीय ब्रिटिश इंडियन लड़की की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी. जब वो अपने क्रिकेट प्रेमी दोस्त बरनबी बेबर के साथ एक नाइट आउट से वापस आ रही थी.  

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement