बारूदी सुरंगों से निपटने के लिए 'टेडी बियर', नॉर्थ गाजा पर फोकस... ग्राउंड ऑपरेशन में ये 11 रणनीति अपना रहा इजरायल

हमास के खात्मे के लिए इजरायली सेना खास रणनीति के तहत गाजा में घुसी है. इजरायली सेना ने अपने सैनिकों को नुकसान से बचान के लिए हाई टेक हथियारों को आगे कर रखा है. यही वजह है कि इजरायली सेना जैसे जैसे गाजा में आगे बढ़ रही है, हमास की सारी तैयारी धरी की धरी रह जा रही हैं.

Advertisement
इजरायली सेना ने गाजा में घुसकर मचाई तबाही (फोटो IDF) इजरायली सेना ने गाजा में घुसकर मचाई तबाही (फोटो IDF)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

7 अक्टूबर को दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार इजरायल पर भीषण हमला हुआ था. फिलिस्तीन के संगठन हमास द्वारा किए गए इस हमले में 1400 से ज्यादा नागरिक मारे गए थे. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है. अपने इसी मकसद को पूरा करने के लिए इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार एयरस्ट्राइक कर रहा है. अब इजरायल ने गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर दिया है. गाजा में चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए इजरायली अफसरों का मानना है कि ग्राउंड ऑपरेशन काफी कठिन और लंबा चलने वाला है. आईए जानते हैं IDF के ग्राउंड ऑपरेशन में 11 बड़े फैक्ट्स...

Advertisement

1- जेरूसलम पोस्ट के मुताबिक, इजरायल का शुरुआती ग्राउंड ऑपरेशन उत्तरी गाजा पर केंद्रित है. हालांकि, धीरे धीरे इजरायली सेना दक्षिण में भी अपने टैंकों को तैनात कर रही है. 

2- इजरायल ने गाजा को घेरते वक्त सैन्य गतिविधियों को गुप्त रखा. इससे हमास इजरायली सेना की तैनाती का सही अनुमान नहीं लगा सका. अब इजरायली सेना ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है, तो ऐसे में हमास को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

 

3- इजरायली सेना गाजा में आगे बढ़ रही है. सेना अपने जवानों की सुरक्षा के लिए एडवांस डिफेंस क्षमताओं वाले नए बख्तरबंद वाहनों और टैंकों का इस्तेमाल कर रही है. 

4- IDF गाजा में हमास के ठिकानों के पास टैंकों और बख्तरबंद वाहनों से स्मोक रिलीज करती है, ऐसे में हमास के लड़ाके आगे बढ़ते हुए इजरायली सैनिकों को टारगेट नहीं कर पाते. 

Advertisement

5- IDF गाजा में आगे बढ़ने के लिए खास D9 बुलडोजर का इस्तेमाल कर रहा है. इसे 'टेडी बियर' नाम से भी जाना जाता है. यह इजरायली सैनिकों के लिए रास्ता साफ करता हुआ आगे बढ़ता है. यह हमास द्वारा बिछाए गए ट्रैप, माइन्स और अन्य विस्फोटक को आसानी से निष्क्रिय कर देता है. 

D9R Caterpillar Bulldozer: मशीन गन, ग्रैनेड लॉन्चर... जानिए कितना खतरनाक है गाजा पट्टी में तबाही मचाने वाला इजरायली 'टेडी बियर' बुलडोजर?
 

6-  हमास पर हमले के लिए इजरायल ग्राउंड एक्शन के साथ साथ अभी भी हवाई हमलों का इस्तेमाल कर रहा है. इजरायल बड़े पैमाने पर ड्रोन से जमीन पर हमला कर रहा है. इससे हमास लड़ाके अपने ठिकानों से बाहर निकलने के लिए मजबूर हो जाते हैं. 

 

7- इजरायल टैंक और बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल कर रहा है. ऐसे में हमास के लड़ाके अपने ठिकानों पर छिपकर हमला करने के लिए मजबूर हैं. हालांकि, जैसे ही वे हमला करते हैं, उनके छिपने की जगह इजरायली सेना को पता चल जाती है और वे आसानी से उसे टैंक से तबाह कर देते हैं. 

8- भले ही इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसने में सफल हुई हो और हमास के ठिकानों को तबाह कर रही है, लेकिन अब तक उसने सिर्फ कुछ दर्जन ही हमास के लड़ाकों को मारने का दावा किया है. जबकि हमास के खात्मे के मकसद को पूरा करने के लिए उसे हजारों हमास के लड़ाकों को मारने की जरूरत पड़ेगी. इस लक्ष्य से इजरायल काफी दूर नजर आ रहा है. 

Advertisement

9- माना जा रहा है कि हमास के लड़ाके अपने ठिकानों  में छिपे हैं. वे जब तक इस जंग में सीधे तौर पर शामिल नहीं होंगे, जब तक इजरायली सेना उनके ठिकानों तक नहीं पहुंचती. ऐसे में इजरायली सेना के लिए आगे की लड़ाई काफी कठिन हो सकती है. 

 

10- IDF ने अब तक शिफा अस्पताल या अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में घुसने की कोशिश नहीं की है, जहां हमास के शीर्ष अधिकारी छिपे हुए हैं और अगर इजरायल वास्तव में इस जंग में जीतना चाहता है, तो उसे ऐसे स्थानों को कब्जे में लेने की जरूरत है. 

11- गाजा में हमास ने अभी भी 230 इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बनाकर रखा है. हमास ने इन लोगों को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा है. ताकि इजरायल को उन क्षेत्रों पर हमला करने से रोका जा सके. माना जा रहा है कि हमास के टॉप लीडर भी इन्हीं जगहों पर छिपे हो सकते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement