केट मिडलटन के पेट की हुई सर्जरी, दो हफ्ते बाद होगी अस्पताल से छुट्टी

केंसिंग्टन पैलेस ने एक बयान जारी कर बताया कि राजकुमारी केट मिडलटन की लंदन में पेट की सर्जरी हुई है. वह इस सर्जरी के चलते दो हफ्ते तक अस्पताल में रहेंगी.

Advertisement
केट मिडलटन के पेट की हुई सर्जरी. (फाइल फोटो) केट मिडलटन के पेट की हुई सर्जरी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन की लंदन में पेट की सर्जरी हुई है. वह इस सर्जरी के चलते दो हफ्ते तक अस्पताल में रहेंगी.

'सफल रही केट की सर्जरी'

बुधवार को केंसिंग्टन पैलेस ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वेल्स की राजकुमारी की पेट की सर्जरी हुई है. वह दो हफ्ते तक अस्पताल में रहेंगी. बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस ऑफ वेल्स विलियम की 42 वर्षीय पत्नी को मंगलवार को मध्य लंदन के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया था. सर्जरी सफल रही और उम्मीद है कि घर लौटने से पहले वह दस से चौदह दिनों तक अस्पताल में रहेंगी.

महल ने बताया कि डॉक्टर के अनुसार महल ने बताया कि राजकुमारी के ईस्टर (31 मार्च) के बाद तक सार्वजनिक कर्तव्यों पर लौटने की संभावनाएं बहुत कम हैं.

Advertisement

'सर्जरी के चलते स्थगित हुए कार्यक्रम'

केंसिंग्टन पैलेस ने आगे कहा कि रॉयल हाइनेस पर अब केवल अपडेट जानकारी साझा की जाया करेगी. उम्मीद है कि जनता उनके बच्चों के लिए यथासंभव सामान्य स्थिति बनाए रखने की उनकी इच्छा को समझें और उनकी इच्छा है कि उनकी व्यक्तिगत चिकित्सा जानकारी निजी रहेगी. साथ ही उन्होंने लोगों से माफी भी मांगी है, क्योंकि सर्जरी के कारण आगे आने वाले उनके सभी कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा है. वह जितनी जल्द हो सके उतनी जल्द स्वस्थ होकर लौटने की उम्मीद है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement