प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन ने एक बच्चे को जन्म दिया है. यह उनकी तीसरी संतान है, जो शाही गद्दी का पांचवां हकदार होगा. केंसिंगटन पैलेस ने आज एक बयान में कहा कि बच्चे का जन्म स्थानीय समय के अनुसार दोपहर 11 बजकर एक मिनट पर हुआ.
पैलेस ने बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. ‘ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज’ विलियम अपने बेटे के जन्म के वक्त अस्पताल में मौजूद थे. बच्चा महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है. विलियम (35) और केट (36) ने अप्रैल 2011 में शादी की थी. यह शिशु शाही गद्दी के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में पांचवें स्थान पर होगा.
गद्दी की दौड़ में उसके आगे दादा प्रिंस चार्ल्स, पिता प्रिंस विलियम, भाई प्रिंस जार्ज और बड़ी बहन प्रिंसेस शैरलोट हैं. हालांकि, उसने अपने चाचा प्रिंस हैरी को एक स्थान नीचे छठे नंबर पर धकेल दिया है. केट को आज लंदन के सेंट मेरी हॉस्पिटल के लिंडो विंग में भर्ती कराया गया. यहीं उन्होंने अपनी पहली दो संतानों को भी जन्म दिया था.
भारत में किया था ताज का दीदार
ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन ने 2016 में भारत का दौरा किया था. इस दौरान दंपति ने आगरा के विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार भी किया. केट ने कहा था कि ताजमहल बेहद खूबसूरत है और यह आर्किटेक्ट का बेहतरीन नूमना है. केट की मानें तो यहां आकर उनका सालों का सपना पूरा हो गया. विलियम और केट ने उसी बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाई जहां 1992 में प्रिंसेस डायना ने पोज दिया था.
अनुग्रह मिश्र