Beach पर परिवार संग नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर के रहोबोथ बीच पर अपने परिवार के साथ नजर आए. जो बाइडेन डेलावेयर के जिस समुद्री तट पर वीकेंड का लुत्फ उठा रहे थे, उनका घर उसके नजदीक ही है. जो बाइडेन बीच पर मस्ती के मूड में नजर आए.

Advertisement
डेलावेयर के रहोबोथ बीच पर परिवार के साथ जो बाइडेन. (फोटो-dailymail) डेलावेयर के रहोबोथ बीच पर परिवार के साथ जो बाइडेन. (फोटो-dailymail)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने परिवार के साथ डेलावेयर के रहोबोथ बीच पर नजर आए. 80 साल के बाइडेन के साथ उनकी पत्नी जिल बाइडेन और 22 साल की पोती फिननेगन भी मौजूद थीं. हालांकि, उनके बेटे हंटर बाइडेन इस दौरान वहां नहीं थे. प्रेसिडेंट बाइडेन का यह रूप रोजाना दिखने वाले उनके रूप से बिल्कुल अलग था, जिसमें वह वर्ल्ड लीडर्स के साथ जरूरी मीटिंग नहीं कर रहे थे, बल्कि अपने परिवार के साथ बीच पर मस्ती करते नजर आए. 

Advertisement

जो बाइडेन डेलावेयर के जिस समुद्री तट पर वीकेंड का लुत्फ उठा रहे थे, उनका घर उसके नजदीक ही है. जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल ने रेहोबोथ बीच के नजदीक इस घर के लिए 2017 में 2.74 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था. 

फोटो क्रेडिट: ट्विटर

दरअसल, जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल का सपना था कि दोनों मिलकर समुद्र के किनारे एक मकान खरीदें, जहां वह अपने पूरे परिवार के साथ रह सकें. घर खरीदते समय जो बाइडेन की उम्र 74 साल थी. उनके इस घर में 6 बैडरूम, कई आउटडोर और इनडोर इंटरटेनमेंट प्लेस हैं. इस घर में पीछे की तरफ आंगन और एक खुला बड़ा रसोईगर भी है.

बता दें कि जो बाइडेन के सात पोते-पोतियां हैं. उनके बेटे हंटर बाइडेन की पूर्व पत्नी कैथलीन से नाओमी 29, फिननेगन 22 और मैसी 21 नाम की 3 बेटियां और ब्यू जूनियर 2 नाम का एक बेटा है. वहीं, उनकी वर्तमान पत्नी मेलिसा कोहेन से उनका एक बच्चा है. वहीं बाइडेन के बड़े बेटे दिवंगत ब्यू बिडेन के दो बच्चे हैं. उनकी 18 साल की बेटी नताली और 16 साल का बेटा रॉबर्ट हंटर है.

Advertisement
फोटो क्रेडिट: ट्विटर

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के कुछ रिश्तेदार 1873 से नागपुर में रह रहे हैं. नागपुर के लेस्ली बाइडेन का परिवार 1873 से वहां रह रहा है. नागपुर स्थित मनोवैज्ञानिक, श्री लेस्ली की पोती सोनिया बाइडेन फ्रांसिस ने एजेंसी को बताया था कि वह 'ऑरेंज सिटी' में भारत लॉज एंड हॉस्टल और भारत कैफे के प्रबंधक रहे हैं. साल 2013 में अमेरिकी उपराष्ट्रपति रहते हुए जब बाइडेन भारत आए थे तो उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा था कि उनके कुछ दूर के रिश्तेदार भारत की वित्तीय राजधानी में रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement