पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने गुरुवार को हुए आम चुनावों में जीत की घोषणा की. उसके बाद, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने जेल में बंद अपने नेता और पूर्व पीएम इमरान खान की एक एआई-इनेबल्ड विक्ट्री स्पीच रिलीज की है. अपने एआई भाषण में, इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान की आवाम ने पीटीआई के पक्ष में भारी मतदान करके नवाज शरीफ के 'लंदन प्लान' को विफल कर दिया है. पीटीआई का एक प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद अपने नेता इमरान खान से मुलाकात करेगा. इस मुलाकात में पीटीआई आगे के लिए अपने विकल्प तलाशेगी.
पाकिस्तान में 266 के लिए हुए चुनाव में अब तक 240 सीटों के नतीजे आए हैं. पीटीआई और उसके समर्थकों ने 99, नवाज शरीफ की पीएमएल-एन ने 71, बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी ने 53 और एमक्यूएम ने 17 सीटें जीती हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. हालांकि, इनमें से सिर्फ 266 सीटों पर ही चुनाव के जरिए उम्मीदवार चुने जाएंगे. दरअसल, असेंबली की 70 सीटें आरक्षित हैं. इनमें से 60 महिलाओं के लिए जबकि 10 गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित हैं. चुनाव जीतने वाली पार्टियां के अनुपात के आधार पर ये सीटें आवंटित की जाएंगी.
इमरान खान ने एआई भाषण में कहा, 'लंदन योजना आपके वोटों के कारण विफल हो गई है...कोई भी पाकिस्तानी उन पर (नवाज शरीफ) विश्वास नहीं करता है...सभी ने आपके वोट की ताकत देखी है, अब अपने वोट की रक्षा करने की क्षमता दिखाएं. आप मेरे भरोसे पर खरे उतरे और चुनाव के दिन भारी मतदान ने कई लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. लोकतंत्र के उत्सव में आपकी सक्रिय भागीदारी के कारण लंदन योजना सफल नहीं हो सकी. नवाज शरीफ कम बुद्धि वाले नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी के 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण दे दिया'.
उन्होंने आम चुनावों में पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों को शानदार जीत दिलाने में मदद करने के लिए लोगों का आभार जताया. गुरुवार को हुए चुनावों में नवाज शरीफ की पीएमएल-एन सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. हालांकि, इमरान खान के समर्थकों ने सबसे अधिक सीटें जीतीं, जो पीटीआई को चुनाव में शिरकत करने से रोके जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़े थे. पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने कल देर रात लाहौर में एक बैठक की. बता दें कि नवाज शरीफ ने आम चुनावों में जीत का दावा करते हुए अपने सहयोगियों को गठबंधन सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है.
aajtak.in