हमास के लड़ाकों ने बख्तरबंद गाड़ी को विस्फोट से उड़ाया, 8 इजरायली सैनिकों की मौत

इजरायली सेना के अनुसार, सभी सैनिक एक बख्तरबंद लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (CEV) के अंदर मारे गए. वे रात भर के ऑपरेशन के बाद सैनिकों के आराम करने के लिए कब्जा की गई इमारतों की ओर जा रहे थे.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:45 AM IST

इजरायल की सेना ने शनिवार को कहा कि राफा सीमा के पास दक्षिणी गाजा में उसकी सेना पर हुए सबसे घातक हमले में आठ सैनिक मारे गए. इस हमले के साथ ही हमास से लड़ते हुए मारे गए इजरायली सैनिकों की कुल संख्या 307 तक पहुंच गई है. सेना ने अपने एक सैनिक की पहचान 23 वर्षीय कैप्टन वासेम महमूद के रूप में की है, जो कॉम्बैट इंजीनियरिंग कोर में डिप्टी कंपनी कमांडर था. बाकी की पुष्टि नहीं हो पाई है.

Advertisement

इजरायली सेना के अनुसार, सभी सैनिक एक बख्तरबंद लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (CEV) के अंदर मारे गए. वे रात भर के ऑपरेशन के बाद सैनिकों के आराम करने के लिए कब्जा की गई इमारतों की ओर जा रहे थे. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, जैसे ही काफिला आगे बढ़ा, उसमें एक बड़ा विस्फोट हुआ.

यह भी पढ़ें: आग के गोले, जलते हुए तीर और विस्फोटक कॉकटेल्स ... प्राचीन हथियार क्यों दाग रहे हैं इजरायली सैनिक, देखिए Video

हमास ने पहले घोषणा की थी कि उसके लड़ाकों ने राफा के पश्चिम में तेल अल-सुल्तान क्षेत्र में एक बख्तरबंद गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कई इजरायली सैनिक मारे गए और कुछ घायल हो गए.

इजरायली सेना कई हफ्तों से राफा क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और आज उनके हमलों में कम से कम 19 फ़िलिस्तीनी मारे गए. इजरायली सेना ने यह भी कहा कि राफा में उसके सुरक्षा बलों ने जमीन के ऊपर और हमास की ओर से बनाए गए सुरंग नेटवर्क में छिपे हुए बड़ी मात्रा में हथियार पकड़े हैं. सैनिक की मौत ऐसे समय में हुई है जब युद्ध विराम के लिए बातचीत आगे बढ़ रही है.

Advertisement

7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इजरायल में घुसने के बाद इजरायल ने सैन्य हमला किया है, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज़्यादातर नागरिक हैं और लगभग 250 बंधक बनाए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement