इजरायल और हमास में जारी जंग को तीन हफ्ते पूरे हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इसके थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इजरायली सेना ने हमास के खिलाफ अपने हमलों को तेज कर दिया है. इजरायली सेना धीरे-धीरे गाजा में घुस रही है और उसके टैंक भी गाजा में एंट्री कर रहे हैं.
इस बीच गाजा पट्टी में घुसे इजरायली सैनिकों ने कथित रूप से गाजा शहर में इजरायल का झंडा फहराया है. इसका एक वीडियो इजरायली पत्रकार हनन्या नफ्ताली ने एक्स पर शेयर किया है.
गाजा में फहराया इजरायली झंडा
हनन्या ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दावा किया, 'इजरायली सैनिकों से गाजा पट्टी में इजरायल का झंडा फहराया. जैसे निया ने आईएसआईएस को हराया, वैसे ही हम हमास को हरा रहे हैं. कट्टरपंथी इस्लाम मानवता का दुश्मन है. इजरायल इस दुनिया को एक बेहतर जगह बना रहा है.'
ये भी पढ़ें: हमास-इजरायल जंग में अबतक 9000 मौतें, नेतन्याहू बोले- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, बताए जंग के दो मकसद
करो या मरो की स्थिति- नेतन्याहू
इस बीच इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि हमास के खिलाफ जारी यह युद्ध लंबा और कठिन होगा. हमास ने मांग करते हुए कहा कि इजरायल सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करे और बदले में वह बंधक बनाए गए सभी इजरायली नागरिकों को रिहा कर देगा.
नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'ऐसे पल आते हैं जब एक राष्ट्र के सामने दो संभावनाएं होती है :करो या मरो. अब हम उसी तरह के इम्तहान से गुजर रहे हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि इसका अंत कैसे होगा.हम करेंगे और हम विजेता होंगे.'
नेतन्याहू की चेतावनी
बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि इजरायली बलों ने गाजा युद्ध के दूसरे चरण की शुरूआत कर दी है और हमास के लड़ाकों के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन चलाया. उन्होंने कहा कि वह दुश्मन चाहे आकाश में छिपा हो या पाताल में, खोजकर निकालगें और दुश्मन को खत्म करेंगे.
गाजा पर शुक्रवार आधी रात की भारी बमबारी को लेकर नेतन्याहू ने कहा, 'कल शाम को हमारी सेना गाजा में घुसी. यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए हमारे नागरिकों को सकुशल वापस लाना है. हमने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया. हमने संतुलित तरीके से यह फैसला लिया है.'
ये भी पढ़ें: 'बंधकों को तुरंत छोड़ देंगे लेकिन...', हमास ने इजरायल के सामने रखी ऐसी शर्त
गाजा में घुसे बख्तरबंद वाहन
इस बीच इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा और गाजा सिटी के निवासियों को तुरंत दक्षिण की ओर जाने को कहा है. इजरायली सेना ने कहा, 'यह एक अस्थायी कदम होगा. हमास ने हमला कर आपकी जिंदगी खतरे में डाल दी है. हम हमास के खतरे को खत्म करना चाहते हैं. प्रवक्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा दुश्मन का खात्मा होने के बाद आम लोगों की उत्तरी गाजा में वापस जाना संभव हो सकता हैं. आपकी काम करने वाली खिड़की अब बंद हो रही है, अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की तरफ चले जाएं. यह महज एक एहतियात नहीं है, यह एक जरूरी अपील है.'
इससे पहले, इजराइली सैनिक रात को कुछ समय के लिए जमीनी मार्ग के जरिए गाजा में घुसे और फिर वापस लौट आए. इसका वीडियो जारी भी किया है जिसमें दिख रहा है कि गाजा के रेतीले इलाकों में बख्तरबंद वाहनों का दिख रहा है.
हमास ने इजरायल को दिया ऑफर
इस बीच हमास ने कहा है कि वह अपहृत बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार है, लेकिन इसके लिए इजरायल को अपने कब्जे लिए गए सभी फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करना होगा.हमास के एज़्ज़ेदीन अल-क़सम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा, 'बड़ी संख्या में दुश्मन बंधकों की कीमत हमें सभी फ़िलिस्तीनी कैदियों की जेलों को खाली करने से चुकानी होगी.अगर दुश्मन बंदियों की इस फाइल को एक बार में बंद करना चाहता है, तो हम इसके लिए तैयार हैं. अगर वह इसे चरण दर चरण बंद करना चाहता है, तो हम इसके लिए भी तैयार हैं.'
ये भी पढ़ें: 'हर किसी की जवाबदेही तय होगी,' इजरायल में सुरक्षा चूक पर बोले नेतन्याहू
इज़रायली सेना के अनुसार, गाजा में लगभग 230 बंधकों को रखा गया है, अधिकारियों का कहना है कि उनमें से दर्जनों विदेशी या दोहरे नागरिक हैं.इस सप्ताह की शुरुआत में, हमास की ब्रिगेड ने कहा था कि इजरायली हमलों में "लगभग 50" बंधक मारे गए थे.
aajtak.in