'तुम सबको गोली मार देंगे', बंधक महिला सैनिकों से बोले हमास आतंकी, इजरायल ने जारी किया नया वीडियो

टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरों में कैद किए गए भयावह फुटेज से लिरी अल्बाग, करीना एरिएव, अगम बर्जर, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी के अपहरण का पता चला है. वीडियो में, पांच महिलाएं हमास आतंकवादियों के सामने एक दीवार के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. उनके हाथ बंधे हुए हैं और कुछ के चेहरे पर खून लगा हुआ है.

Advertisement
इजरायल ने हमास आतंकियों द्वारा किडनैप की गईं सैनिकों की वीडियो शेयर की इजरायल ने हमास आतंकियों द्वारा किडनैप की गईं सैनिकों की वीडियो शेयर की

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

इजरायल ने 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास आतंकवादियों द्वारा सात महिला इजरायली सैनिकों के अपहरण का एक ग्राफिक फुटेज शेयर किया है. वीडियो बंधक परिवार फोरम द्वारा जारी किया गया था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 3 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए इजरायल ने कहा, “उन्हें हमास के आतंकवादियों ने 230 दिनों (8 महीने) से अधिक समय तक बंधक बनाकर रखा है. सोचिए कि इन युवा महिलाओं के लिए इसका क्या मतलब है.”

Advertisement

पांच महिला सैनिकों का कथित तौर पर नाहल ओज बेस से अपहरण कर लिया गया था. टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों द्वारा पहने गए बॉडी कैमरों में कैद किए गए भयावह फुटेज से लिरी अल्बाग, करीना एरिएव, अगम बर्जर, डेनिएला गिल्बोआ और नामा लेवी के अपहरण का पता चला है. वीडियो में, पांच महिलाएं हमास आतंकवादियों के सामने एक दीवार के पास खड़ी दिखाई दे रही हैं. उनके हाथ बंधे हुए हैं और कुछ के चेहरे पर खून लगा हुआ है.

वीडियो में आतंकवादियों में से एक को महिलाओं की ओर इशारा करते हुए और कहते हुए देखा जा सकता है. इसमें वह कहता है, "यहां लड़कियां, महिलाएं हैं, जो गर्भवती हो सकती हैं. ये ज़ायोनी हैं."

उसे बंधकों में से एक से कहते हुए सुना जा सकता है, "तुम बहुत सुंदर हो."

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाओं को फर्श पर बैठाया जा रहा है. बंधकों में से एक को आतंकवादियों से यह कहते हुए सुना गया है, "फिलिस्तीन में मेरे दोस्त हैं".

हमास के आतंकियों को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'हमारे भाई तुम्हारी वजह से मरे, हम तुम सबको गोली मार देंगे.'

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिलाओं को एक-एक करके जीप में लादा जा रहा है. बंधक परिवार फोरम ने इजरायली सरकार से तुरंत बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह करने की उम्मीद के साथ वीडियो जारी किया.

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, पांच सैनिकों के रिश्तेदारों का कहना है कि सार्वजनिक रूप से प्रसारित तीन मिनट की क्लिप मूल 13 मिनट की फुटेज का भारी सेंसर किया गया वर्जन है.

फॉरम ने एक बयान में कहा, “परेशान करने वाला वीडियो अगम, डेनिएला, लिरी, नामा, करीना और 123 अन्य बंधकों की 229 दिनों की वास्तविकता है. यह वीडियो बंधकों को घर वापस लाने में देश की विफलता का एक गंभीर प्रमाण है, जिन्हें 229 दिनों से छोड़ दिया गया है. इज़रायली सरकार को एक पल भी बर्बाद नहीं करना चाहिए - उसे आज ही बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए!' 

लिरी के पिता एली अल्बाग ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को बताया कि मूल फुटेज 13 मिनट लंबा है. उन्होंने कहा, “यह सबसे संवेदनशील वर्जन है और फिर भी बहुत कठोर है. हम खुद को और अपनी बेटियों को बेनकाब कर रहे हैं. हम बार-बार इस बात पर विचार करते रहे हैं कि इसे रिलीज़ किया जाए या नहीं. तीन माताओं ने फ़ुटेज नहीं देखा है, वे फ़ुटेज देखने के लिए तैयार नहीं हैं, लड़कियों को (फ़ुटेज में) देखना बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement