गाजा पट्टी में अल-अहली अरब अस्पताल में हुए धमाके को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जहां फिलिस्तीन और हमास ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने अस्पताल पर बमबारी की है. इस हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. वहीं, इजरायल ने दावा किया है कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद द्वारा दागा गया एक रॉकेट मिस फायर होकर अस्पताल पर गिरा है. इतना ही नहीं इजरायल ने अपने दावे की पुष्टि के लिए तमाम सबूत भी पेश किए हैं.
इजरायल ने हमास का ऑडियो किया जारी
इजरायल ने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए जो सबूत पेश किए हैं, उनमें एक हमास के लड़ाकों का ऑडियो भी है. इजरायल का दावा है कि ये ऑडियो अस्पताल पर हुए हमले के बाद का है. दावा किया गया है कि इसमें हमास के दो लड़ाके बात कर रहे हैं कि अस्पताल पर फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का ही रॉकेट मिस फायर होकर गिरा है. हमास के लड़ाके आपस में कहते सुनाई दे रहे हैं कि ये इजरायल का नहीं, हमारा रॉकेट ही दिख रहा है.
इजरायल ने अस्पताल के पहले और बाद की फोटो की जारी
इजरायली एयरफोर्स ने एक फुटेज भी जारी किया है. इसमें अस्पताल पर हमले से पहले और बाद की तस्वीर है. इसमें बताया गया है कि रॉकेट मिसफायर होकर अस्पताल की पार्किंग में गिरा था. इसमें इजरायल ने दावा किया है कि ये रॉकेट इस्लामिक जिहाद आतंकी संगठन द्वारा दागा गया था.
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
इजरायल ने हमास के ठिकानों का वीडियो किया जारी
इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों का वीडियो जारी किया है. इसमें बताया गया है कि हमास के ठिकाने गाजा पट्टी में घनी आबादी वाले क्षेत्र में हैं. यहीं से वे इजरायल पर हमला करने के लिए रॉकेट दाग रहे हैं. इजरायल का दावा है कि इसका सबसे बड़ा नुकसान ये है कि हमास के दागे गए कई रॉकेट उसके क्षेत्र में ही गिर जा रहे हैं.
इतना ही नहीं इजरायल ने दावा किया है कि हमास ऐसा इसलिए कर रहा है, वह चाहता है कि जब इजरायल उसके ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करे, तो गाजा के ज्यादा से ज्यादा लोग मारे जाएं.
Zoom in on Hamas’ terrorist infrastructure 🔎 pic.twitter.com/ZKqYYD5hnB
— Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023इजरायल ने मिसफायर रॉकेट का फुटेज किया जारी
इजरायल ने एक वीडियो फुटेज भी जारी किया है. इजरायल ने दावा किया है कि ये उसी रॉकेट का वीडियो है, जो मिसफायर होकर अस्पताल पर गिरा. इजरायल के मुताबिक, इस्लामिक जिहाद द्वारा शाम 6.59 पर रॉकेट दागा गया, इसी समय गाजा में अस्पताल में धमाका हो गया.
RAW FOOTAGE: A rocket aimed at Israel misfired and exploded at 18:59—the same moment a hospital was hit in Gaza. pic.twitter.com/Kf5xJazSap
— Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2023अमेरिका ने दी इजरायल को क्लीनचिट
उधर, अमेरिका ने भी गाजा अस्पताल पर हुए हमले में इजरायल को क्लीन चिट दे दी है. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, इजरायल ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है. हमले में किसी और का हाथ नजर आ रहा है. उन्होंने इजरायल पर लग रहे आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया. इतना ही नहीं बाइडेन ने कहा कि हमास के लोगों ने नरसंहार किया है. हमास पूरे फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता है. उन्होंने गाजा अस्पताल पर हुए हमले पर दुख जताया. बाइ़डेन ने कहा, हम ये समझते हैं कि इजरायल के लिए यह लड़ाई आसान नहीं है.
aajtak.in