'तो अगला नंबर यूरोप का होगा...', हमास से जंग के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने पश्चिम देशों को चेताया

इजरायली पीएम ने कहा, यह स्थानीय लड़ाई नहीं है, यह वैश्विक लड़ाई है. सबसे बड़ी जरूरत इस धुरी को हराना है. वह लड़ाई अब हम गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं. जीत का कोई विकल्प नहीं है. हम हमास को हरा देंगे, हम हमास को खत्म कर देंगे. हम जीतेंगे.

Advertisement
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 07 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

हमास और इजरायल में भीषण जंग जारी है. इजरायल गाजा पट्टी में लगातार हमास के ठिकानों पर हवाई और जमीनी हमले कर रहा है. इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये लड़ाई सभ्यता और बर्बरता के बीच है. उन्होंने कहा, अगर मध्य पूर्व आतंक की धुरी पर गिर गया, तो अगला नंबर यूरोप का होगा और कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा. 

Advertisement

हमास ने 7 अक्टूबर को दुनिया के ताकतवर देशों में शुमार इजरायल पर भीषण हमला किया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद से इजरायली पीएम नेतन्याहू हमास के खात्मे तक जंग न रोकने की बात कह रहे हैं. नेतन्याहू ने कहा कि आतंक की धुरी का नेतृत्व ईरान कर रहा है. इसमें हिजबुल्लाह, हमास, हौथिस और उनके अन्य गुर्गे शामिल हैं. 

यह वैश्विक लड़ाई- नेतन्याहू

इजरायली पीएम ने कहा, यह स्थानीय लड़ाई नहीं है, यह वैश्विक लड़ाई है. सबसे बड़ी जरूरत इस धुरी को हराना है. वह लड़ाई अब हम गाजा में हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं. जीत का कोई विकल्प नहीं है. हम हमास को हरा देंगे, हम हमास को खत्म कर देंगे. हम जीतेंगे, और हमारा मानना ​​है कि सभी सभ्य शक्तियों को इस प्रयास में हमारा समर्थन करना चाहिए. 

Advertisement

जंग में 10000 फिलिस्तीनियों की मौत

इजरायल ने हमास के ठिकानों पर हमले जारी रखे हैं. इजरायली सेना हमास के ठिकानों को एयरस्ट्राइक और ग्राउंड ऑपरेशन कर तबाह कर रही है. इन हमलों में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते दिन इजरायल ने हमास के 450 ठिकानों को तबाह कर दिया. इतना ही नहीं इजरायल ने गाजा शहर में हमास के सैन्य परिसर पर भी कब्जा कर लिया. 

हमास कमांडर भी ढेर

इजरायली सेना ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया. असेफा ने 7 अक्टूबर को इजरायली नागरिकों पर हमला करने के लिए हजारों आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी. इसके अलावा खुफिया जानकारी के आधार पर आईडीएफ के विमानों ने एयरस्ट्राइक कर जमाल मूसा को मार गिराया. जमाल हमास के विशेष सुरक्षा अभियानों का हेड था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement