फिलीस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल पर हमले के दौरान एक टीवी होस्ट की बहन की निर्मम हत्या कर दी. यह घटना उस वक्त हुई जब हमास के आतंकियों ने शनिवार की दोपहर गाजा पट्टी के पास हो रहे एक संगीत समारोह में घुसकर लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी थीं. अपनी जान बचाने के लिए छिपने की कोशिश करती हुई 27 वर्षीय इजरायली महिला को हमास आतंकियों ने उसके प्रेमी के सामने बर्बरता से गोली मार दी.
न्यूज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाली मैपल एडम इजरायल में एक प्रसिद्ध टेलीविजन होस्ट मायन एडम की छोटी बहन थीं. 'डांसिंग विद द स्टार्स' शो के लिए प्रसिद्ध और एक लोकप्रिय न्यूज एंकर मायन एडम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिलदहला देने वाला संदेश पोस्ट किया और अपने तीन लाख फॉलोअर्स को अपनी बहन की मौत की जानकारी दी.
ब्वॉयफ्रेंड के सामने गोली मारकर हत्या
मायन एडम ने बताया कि उनकी बहन हमलावरों से बचने की कोशिश में एक ट्रक के नीचे छिप गई और मरने का नाटक करने लगी. वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को पकड़े हुई थी जिसे पीठ पर गोली लगी थी. सौभाग्य से उसके ब्वॉयफ्रेंड के ठीक होने की उम्मीद है.
हादसे के दौरान मैपल के पास मौजूद फोन की एक तस्वीर शेयर करते हुए मायन एडम ने लिखा, 'शनिवार की दोपहर मैपल ने खुद को एक ट्रक के नीचे छिपाया हुआ था. वह खुद को बचाने के लिए घंटों तक हिली नहीं लेकिन आखिरकार आतंकवादियों ने उसे मार डाला.'
उन्होंने आगे कहा, "यह उसके जरिए ली गई आखिरी तस्वीर है. यह उसका फोन है. वो और उसका प्रेमी रोए पिछले सप्ताह एक साथ शिफ्ट हुए थे. वो दुनिया की सबसे खुशहाल इंसान थी.
नेचर पार्टी के दौरान हमास ने किया हमला
मायन एडम ने आगे कहा, 'जब वह जमीन पर लेटी हुई थी तो उसका ब्वॉयफ्रेंड उसके बगल में लेटा था. उसे पीठ में गोली लगी थी. उसने हमें बताया कि कैसे उसने उसकी बाहों में दम तोड़ा. इस घटना ने मेरे परिवार के दिल के टुकड़े कर दिए हैं और हम उस दर्द को झेल रहे हैं जिसकी कभी मैंने कल्पना नहीं की थी.
शनिवार को गाजा के नजदीक किबुत्ज़ रीम इलाके में चल रही नेचर पार्टी के दौरान फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने हमला बोल दिया था. इस दौरान वहां हजारों युवा मौजूद थे जो इजरायल में घुसे आतंकियों का पहला निशाना बने थे.
aajtak.in