मौत का इंतजार… इजरायली हमले के बाद परिजनों के शव की पहचान के लिए गाजा में लोग बांध रहे धागे  

इजरायल और हमास युद्ध के बीच गाजा पट्टी के लोग इतने सहमे हुए हैं कि वो मौत का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने ऐसा मंजर देखा है कि मिसाइल अटैक में लोगों की ऐसी हालत हो रही है कि उन्हें पहचानना मुश्किल है. इसी को देखते हुए वो एक-दूसरे को नीला धागा बांध रहे हैं ताकि ऐसी स्थिति में आसानी से पहचाना जा सके.

Advertisement
गाजा में लोग अपने परिजनों को बांध रहे नीला धागा (फोटो- रॉयटर्स) गाजा में लोग अपने परिजनों को बांध रहे नीला धागा (फोटो- रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को बर्बर हमला कर इजरायल के लोगों को कभी न भूलने वाले घाव दिए थे. अब 19 दिनों में इजरायल के सैनिक गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए 7 हजार से ज्यादा बम बरसा चुका है. जाहिर है इसकी जद में आम लोग भी आ रहे हैं. परिजनों को खोने के बाद वे गम में हैं, लेकिन बेबस हैं. 

Advertisement

अब उन्हें भी मौत का इंतजार है. पता नहीं कब इजरायल का हमला हो और इसकी जद में आम लोग और उनका परिवार आ जाए. बम गिरने के बाद शरीर के परखच्चे उड़ जाते हैं और कई बार तो शवों की शिनाख्त भी नहीं हो पाती है. लिहाजा, गाजा में माता-पिता अपने बच्चों के हाथों में धागे बांध रहे हैं.  

इजरायल के खिलाफ बड़ी साजिश! जंग के बीच लेबनान में मिले हिज्बुल्ला, हमास और इस्लामिक जिहाद के टॉप कमांडर्स

माता पिता का कहना है कि इजरायल हमले कर रहा है. अगर हमें या हमारे बच्चों को कुछ हो जाता है, तो हम धागे से अपने परिवार से सदस्यों के शवों को पहचान सकते हैं.   

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपनी ग्राउंड रिपोर्ट में बताया कि रिफ्यूजी कैंप में रहने वाले लोगों ने अपने-अपने परिजनों के हाथों में नीले धागे हैं. न्यूज एजेंसी से बात करते हुए लोग भावुक भी हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने बताया कि वो किन परिस्थितियों में कैंप में रह रहे हैं, जहां एक ही घर के 4-6 लोगों को छोटे-छोटे तंबू में रहना पड़ रहा है.  

Advertisement

जहां से निकल रहे गोले-रॉकेट-मिसाइल, वहीं बम गिरा रहा इजरायल... 7 Video में देखें सीरिया से जेनिन तक कैसे बरपा कहर

गाजा पट्टी के रहने वाले 40 वर्षीय अली डाबा ने अपने परिवार के लोगों के लिए नीले और सफेद डोरी वाले कंगन खरीदे हैं और वह एक-दूसरे की कलाई पर बांध रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगर कुछ होता है तो उनकी पहचान आसानी से की जा सके. 

7 अक्टूबर को हमास ने किया था अटैक 

बता दें कि  7 अक्टूबर को गाजा पट्टी से हमास ने इजरायल पर हमला किया था. इस दौरान गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट दागे गए थे. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने इजरायल के सीमावर्ती इलाकों में घुसकर कत्लेआम भी मचाया था. इन हमलों में 1400 नागरिकों की मौत हुई थी. इतना ही नहीं हमास और इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने सैकड़ों लोगों को बंधक भी बना लिया था. 

'ये बेहद चिंताजनक', इजरायल-हमास युद्ध में नागरिकों की मौत पर संयुक्त राष्ट्र में बोला भारत

इजरायली कार्रवाई में मारे गए 5 हजार लोग 

इन हमलों के जवाब में इजरायल गाजा पट्टी में हमास और इस्लामिक जिहाद के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. उधर, हमास भी गाजा पट्टी से लगातार इजरायली शहरों में रॉकेट से हमला कर रहा है. हमास के लेबनान के संगठन हिज्बुल्ला का भी साथ मिल रहा है. हिज्बुल्ला लेबनान से इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. इजरायल ने भी लेबनान में हिज्बुल्ला के ठिकानों पर बमबारी की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement