'गाजा में फिर शुरू कर देंगे जमीनी कार्रवाई अगर...', बंधकों की रिहाई में हुई देरी तो इजरायल ने हमास को चेताया

बंधकों की रिहाई को लेकर इजरायल ने हमास को गंभीर चेतावनी दी है. इजरायल ने साफ तौर पर कहा है कि यदि बंधकों की रिहाई में देरी हुई तो वह गाजा पट्टी में फिर से ग्राउंड ऑपरेशन शुरू कर सकता है.

Advertisement
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो) इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST

इजरायल सरकार ने हमास चेतावनी दी कि अगर उसने आधी रात तक बंधकों के दूसरे जत्थे को रिहा नहीं किया, तो इसराइली रक्षा बल गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई फिर से शुरू कर देंगे. हमास ने सीजफायर शर्तों के तहत 25 बंधकों को रिहा किया था. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. बंधकों को पहले हमास रेड क्रॉस को सौंपा गया. फिर रेड क्रॉस ने उन्हें राफा सीमा पार पर इजरायली सेना को सौंप दिया.

Advertisement

अस्पतालों में परिजनों से मिल सकेंगे बंधक
आरंभिक जांच के बाद बंधकों को 6 इज़राइली अस्पतालों में ले जाया जाएगा. इसकी जानकारी उनके परिजनों के दी जाएगी ताकि वे अपने परिजनों से उन अस्पतालों में जाकर मिल सकें. फिलहाल, बंधकों और उनके परिवारों से मीडिया को दूर रखा जाएगा. इस प्रक्रिया के लिए इजरायली सेना ने पहले से प्रोटोकॉल तय किया था.

शनिवार रात को रिहाई में हुई थी देरी
बता दें कि, शनिवार की रात हमास द्वारा बंधकों की रिहाई में देरी के कुछ देर बाद इजराइल ने कहा कि 13 इजराइली बंधकों और चार विदेशियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया गया है. इजरायली सेना (आईडीएफ) ने शनिवार को कहा कि गाजा में हमास की कैद से रिहा हुए 13 इजरायली और चार थाई बंधक इजरायल पहुंच गए हैं. प्रारंभिक चिकित्सा व देखरेख के बाद, जब वे इजरायली अस्पतालों में जाएंगे तो आईडीएफ सैनिक उनके साथ रहेंगे, जहां वे अपने परिवारों के साथ फिर से मिलेंगे.

Advertisement

50 दिन की कैद के बाद रिहा हुए बंधक
इज़रायली सरकार ने कहा कि गाजा में हमास से छह वयस्क महिलाओं और सात बच्चों और किशोरों को रिहा कराया गया है, "इज़राइल सरकार उन 17 बंधकों को गले लगाती है जो आज इज़राइल लौट रहे हैं. इन बंधकों को हमास ने 50 दिनों की कैद के बाद रिहा कर दिया. 7 अक्टूबर को इज़राइल में शुरुआती हिंसा और हत्या के बाद आतंकवादी समूह ने उन्हें बंदी बना लिया था. इज़राइल रक्षा बलों ने पुष्टि की कि "रेड क्रॉस के प्रतिनिधियों ने अपहृत लोगों को मिस्र में स्थानांतरित कर दिया".

इजरायल ने हमास को चेताया
जैसे ही हमास आतंकवादी समूह ने बंधकों के दूसरे बैच की रिहाई में देरी की, इज़राइल ने गाजा में अपने सैन्य आक्रमण को फिर से शुरू करने की समय सीमा की चेतावनी जारी की. इजरायली मीडिया ने शनिवार को सूत्रों के हवाले से कहा कि जब तक आधी रात तक हमास द्वारा बंधकों को रिहा नहीं किया जाता, इजरायली सेना गाजा में अपना आक्रमण फिर से शुरू कर देगी.

थोड़ी देर रुकने के बाद इजरायली सेना ने घोषणा की कि गाजा बंधक रिहाई सौदा फिर से शुरू हो गया है और संघर्ष विराम लागू हो गया है. इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता ने शनिवार देर रात कहा कि गाजा से इजराइली और विदेशी बंधकों के दूसरे समूह को रिहा करने का काम आगे बढ़ रहा है, कतरी वार्ताकारों की मदद से एक संक्षिप्त रुकावट का समाधान होने के बाद शनिवार देर रात कहा गया

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement