Israel Hamas War: जंग के बीच आज इजरायल पहुंचेंगे बाइडेन, हमास को हराने के लिए नेतन्याहू के 7 प्लान तैयार

हमास और इजरायल की जंग थमती नहीं दिख रही है. इस बीच बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने इजरायल के दौरे पर रहेंगे. बाइडेन के दौरे से पहले ईरान ने इजरायल को बड़ी धमकी दी है. इस युद्ध में इजरायल के 1300 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं इजरायली हमले में गाजा में 3 हजार लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है.

Advertisement
बेंजामिन नेतन्याहू और बाइडेन की होगी मुलाकात (फाइल फोटो) बेंजामिन नेतन्याहू और बाइडेन की होगी मुलाकात (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

इजरायल और हमास की जंग के बीच अगले 48 घंटे दुनिया के लिए भारी हैं. जहां हमास पीछे नहीं हट रहा है वहीं इजरायल ने युद्ध नीति को थोड़ा सा बदला है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने इजरायल के दौरे पर रहेंगे. युद्धकाल में नेतन्याहू के बुलावे पर अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का इजरायल जाना बहुत अहम हैं, क्योंकि एक तरफ बॉर्डर पर खड़ी इजरायली सेना गाजा के अंदर कूच करने को तैयार है, दूसरी तरफ ईरान की इजरायल के नाम बड़ी धमकी दी है. 

Advertisement

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच ईरान ने खुली चुनौती दी है. ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने कहा है कि अगर गाजापट्टी पर बमबारी नहीं रुकी तो इजरायल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

ईरान की धमकियां आपने सुनी, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि इजरायल गाजा से पीछे हटने के मूड में है. लेकिन इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी युद्ध स्टैटजी बदली है. 
नेतन्याहू ने ईरान की धमकी का जवाब देते हुए कहा है कि उनके सब्र का इम्तिहान ना लें. हर हालत में जीत उन्हीं को मिलेगी, हां इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है. जबकि इजरायल के रक्षा मंत्री कह रहे हैं हमास के पास दो ही रास्ते बचे हैं या तो वो सरेंडर कर दें, वरना तो सब के सब मारे जाएंगे.

Advertisement

वेट एंड वॉच मूड में नेतन्याहू

जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ईरान की टॉप लीडरशिप की धमकियां सुन रहे हैं. बेंजामिन नेतन्याहू ये भी देख रहे हैं कि गाजा के समर्थन में कौन कौन से देश आ रहे है और बेंजामिन नेतन्याहू ये भी देख रहे हैं कि गाजा पर अमेरिका का स्टैंड क्या है?

यह भी पढ़ें - 'गाजा पर हमले नहीं रुके तो जंग में...' अब ईरान ने इजरायल को दी धमकी

ऐसे में अपनी सेना और दुनिया के सामने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जो कहा है, उसे सुनना बेहद जरूरी है. बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ईरान को उसकी धमकी का करारा जवाब दिया है.

नेतन्याहू ने कहा है कि जीत में समय लगेगा. नेत्नयाहू ने ईरान को इशारों में कहा है कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लें, वरना आपको बड़ी कीमत चुकानी होगी.

इधर हमास ने भी इजरायल पर हमले नहीं रोके हैं. वो रुक-रुककर इजरायल के शहरों पर रॉकेट पर रॉकेट दाग रहा है. अब हमास ने इजरायल के तेल अवीव शहर पर रॉकेट मारकर, ये बताने की कोशिश की है कि उसकी पहुंच बॉर्डर वाले इलाकों तक नहीं बल्कि तेल अवीव तक है.

इसके साथ साथ, हमास के लड़ाके ये कुछ वीडियो भी रिलीज कर रहे हैं, वो बेंजामिन नेतन्याहू को ये बता रहे हैं कि अगर उनकी सेना गाज़ा के अंदर घुसी तो उनके पास भी गोला-बारूद का फुल स्टॉक है.

Advertisement

हमास ने एक वीडियो रिलीज करके, ये दावा किया है कि अगर इजरायल के पास जमीनी हमले के लिए पावरफुल मर्कवा टैंक हैं तो उसके पास भी, मर्कवा टैंक को नेस्तानाबूद करने वाले अल यासीन एंटी आर्मर मिसाइल हैं.

जमीनी हमले से पहले इजरायल ने बनाए 7 प्लान

तो क्या इजरायल ईरान की धमकी और हमास के हमलों के गोला बारूद से डरा हुआ है, और इसीलिए उसने अल्टीमेटम पूरा होने के बावजूद भी गाजा पर जमीनी हमला नहीं बोला है, सच क्या है, आइए आपको इजरायल के 7 प्लान से समझाते हैं.

इसी के साथ इजरायल की सेना ने ये भी क्लीयर कर दिया है कि अगर देश की रक्षा करनी है तो फिर वो गाजा क्या मिडिल ईस्ट तक जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. इसी के साथ इजरायल ने इसी प्लान के तहत लेबनान में आतंकी संगठन हिज्बुल्ला को भी जवाब देना शुरू कर दिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement