Israel-Hamas War: हमास पर बड़े एक्शन की तैयारी में इजरायल, गाजा बॉर्डर पर 3.5 लाख सैनिक तैनात

इजरायली सेना के कर्नल अम्नोन शेफलर ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) गाजा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. उत्तरी और दक्षिणी दोनों सीमाओं पर 3,50,000 सैनिक तैनात हैं. गाजा पट्टी में प्रवेश करने और हमास को सजा देने के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement
गाजा बॉर्डर पर इजरायली सेना तैनात कर दी गई है (फाइल फोटो) गाजा बॉर्डर पर इजरायली सेना तैनात कर दी गई है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:08 PM IST

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को ग्यारह दिन बीत चुके हैं.  इजरायल का गाजा पट्टी पर हमला जारी है. गाजा बॉर्डर से जमीनी हमला करने के लिए तैयार हुए इजरायली सेना को 48 घंटे हो चुके हैं. क्योंकि गाजा में हमास के पास 250 से ज्यादा बंधक हैं. साढ़े तीन लाख इजरायली सैनिक तैयार हैं. हालांकि अभी हमला करने का आदेश नहीं हुआ. दरअसल, हमास ने दावा किया है उसके पास 250 से ज्यादा इजरायली बंधक हैं. इन्हें छुड़ाने के लिए इजरायल जुटा है.

Advertisement

इसे लेकर इजरायली सेना के कर्नल अम्नोन शेफलर ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) गाजा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं. उत्तरी और दक्षिणी दोनों सीमाओं पर 3,50,000 सैनिक तैनात हैं. गाजा पट्टी में प्रवेश करने और हमास को सजा देने के आदेश का इंतजार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हमारी दो प्राथमिकताएं हैं. एक हमास की हिरासत में बंधकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करना और राजनीतिक निर्देशों के अनुसार गाजा में अभियान चलाना. गाजा ऑपरेशन में कोई देरी नहीं है. योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे.

गाजा के लोगों का इस्तेमाल कर रहा हमास: इजरायली विदेश मंत्री

वहीं इजरायल के विदेश मंत्री एली कोहेन का कहना है कि अब तक हमने 1000 आतंकियों का सफाया कर दिया है. आतंकी ठिकानों समेत हजारों ठिकानों पर हमले किए गए हैं. हमास ने कभी गाजा के लोगों की परवाह नहीं की. उनका मकसद हमारे इलाके में शांति कायम होने से रोकना है. हमने देखा कि वह सिर्फ इजरायल में तबाही मचाना चाहते हैं. अभी, उन्हें गाजा के लोगों की भी परवाह नहीं है. वे उनका उपयोग कर रहे हैं मानव सुरक्षा के रूप में. इजरायल अंतरराष्ट्रीय कानून का सम्मान करता है. हम कभी भी स्वतंत्र नागरिकों, बच्चों और परिवार को निशाना नहीं बनाएंगे. यह हमारा तरीका नहीं है.

Advertisement

कैसी शुरू हुई जंग?

बीते सात अक्टूबर को फिलिस्तीनी आर्म्स ग्रुप हमास ने गाजा पट्टी से रॉकेट हमलों की झड़ी लगा दी थी. ये हमले इजरायल पर किए गए थे. हमास ने हमलों की जिम्मेदारी ली और इसे इजरायल के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बताया. हमास ने गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में दोनों ओर से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई है. इजरायल की तरफ से गाजा पट्टी पर लगातार बमबाजी की जा रही है. वहीं, फिलिस्तीन में हमास के लड़ाके भी शांत नहीं पड़े हैं. वो इजरायल पर अभी भी तीन मोर्चे से अटैक कर रहे हैं.

लेबनान, समंदर से सटे इलाके और इजिप्ट से सटे साउथ गाजा से रॉकेट और मिसाइलें दागी जा रही हैं. गुरुवार को सेंट्रल इजरायल के वेस्ट बैंक की तरफ भी रॉकेट दागे गए हैं. सात अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध के बाद अब तक सात दिनों के भीतर गाजा में 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हो गई हैं. 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों पर इजरायल ने बमबारी की है. गाजा में अब तक मरने वालों की संख्या 1400 से अधिक हो गई है. इनमें 447 से अधिक बच्चें शामिल हैं. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में तीन लाख से ज्यादा लोग घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement