खामेनेई के संबोधन के तुरंत बाद इजरायल ने लवीजान पर दागी मिसाइल, क्या टारगेट पर थे ईरान के सुप्रीम लीडर?

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. लाइव टीवी संबोधन के कुछ ही मिनट बाद इज़रायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के लवीज़ान इलाके पर हवाई हमला किया.

Advertisement
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई

सुबोध कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित किया. लाइव टीवी संबोधन के कुछ ही मिनट बाद इज़रायली लड़ाकू विमानों ने तेहरान के लवीज़ान इलाके पर हवाई हमला किया. लवीज़ान को खामेनेई का संभावित गुप्त ठिकाना माना जाता रहा है. इस हमले के समय को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अटकलें तेज़ हो गई हैं कि कहीं खामेनेई खुद इस हमले का निशाना तो नहीं थे.

Advertisement

ये हमला ऐसे समय हुआ है जब इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में खुले तौर पर कहा था कि अगर खामेनेई को खत्म कर दिया जाए, तो युद्ध और ईरानी शासन दोनों खत्म हो जाएंगे.

यहां देखें हमले का VIDEO...
 

तनाव को और हवा देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बीती रात बयान दिया कि हमें पता है वो कहां हैं… हमने उन्हें अभी तक मारा नहीं है.

इससे पहले ईरानी मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि खामेनेई को तेहरान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र लवीज़ान के एक भूमिगत बंकर में शिफ्ट किया गया है, जिससे यह कयास और मजबूत हुए हैं कि इज़राइल ने उस बंकर को ही निशाना बनाया हो सकता है.

हमले का VIDEO...

फिलहाल इस हमले को लेकर न तो इज़रायल और न ही ईरान की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद युद्ध जैसे हालात को और गंभीर बना दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- इजरायल और ईरान युद्ध को लेकर क्यों और कैसे बदलते गए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के सुर
 
क्या कहा खामेनेई ने अपने संबोधन में?

बता दें कि खामेनेई ने आज राष्ट्र को संबोधित करते हुए एक कड़ा और भावनात्मक संदेश दिया. खामेनेई ने स्पष्ट कहा कि ईरानी जनता अपने शहीदों के खून को कभी नहीं भूलेगी और देश की हवाई सीमा का उल्लंघन करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने इस्लामी गणराज्य के दुश्मनों को चेताया कि अगर अमेरिका या कोई अन्य शक्ति ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका परिणाम अपूरणीय क्षति के रूप में सामने आएगा.

ईरानी सर्वोच्च नेता ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के धमकी भरे और हास्यास्पद बयानों पर भी पलटवार किया. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ईरान धमकी भरी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा. थोपी हुई जंग में सरेंडर नहीं करेगा और किसी भी अमेरिकी सैन्य दखल हुआ तो इससे ऐसा नुकसान बढ़ेगा, जिसे कोई भूल नहीं सकेगा.

ये भी पढ़ें- खामेनेई ने इजरायल को याद दिलाई वो जंग, जिसमें हजरत अली ने यहूदियों से सरेंडर करवाया था
 

इजरायली हमले को बताया बेवकूफाना और दुर्भावनापूर्ण 

अपने टेलीविजन संबोधन में अयातुल्ला खामेनेई ने हाल में इजरायल द्वारा किए गए हमले को मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए कहा कि यह पूरी ईरानी जनता की सहनशीलता की परीक्षा लेने जैसा है. उन्होंने ईरानी लोगों के समय पर, साहसी और दृढ़ व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि राष्ट्र आध्यात्मिक और तर्कसंगत दृष्टि से परिपक्व हो चुका है. उन्होंने कहा, "हम न थोपी गई जंग स्वीकार करेंगे, न थोपी गई शांति. ईरानी राष्ट्र न तो थोपी गई जंग के सामने झुकेगा और न ही थोपी गई शांति को स्वीकार करेगा. यह देश किसी भी प्रकार की ज़बरदस्ती के सामने कभी नहीं झुकेगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement