'हम धमकियां बर्दाश्त नहीं करेंगे...', ट्रंप की वार्निंग पर बोले ईरानी राष्ट्रपति पेजेश्कियान

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपने परमाणु प्रोग्राम और उसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और धमकियों पर बात की है. उन्होंने कहा है कि यह दावा करना कि ईरान का परमाणु प्रोग्राम खत्म हो चुका है, महज एक भ्रम है.

Advertisement
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Photo: Reuters) ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

ईरान पर इजरायली हमले के बाद इस्लामिक गणराज्य के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने पहली बार टीवी इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने जोर देकर कहा कि ईरान के परमाणु प्रोग्राम को समाप्त करने की कोई भी बात महज एक भ्रम है. पेजेश्कियान ने कहा कि ईरान के परमाणु प्रोग्राम पर कोई भी बातचीत दोनों पक्षों के लिए बराबरी के आधार पर होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि ईरान किसी भी धमकी को बर्दाश्त नहीं करेगा.

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति ने यह टिप्पणी बुधवार को कतर के ब्रॉडकास्टर अलजजीरा टीवी नेटवर्क के साथ इंटरव्यू में कही. ईरान के परमाणु प्रोग्राम को लेकर ही इजरायल ने 13 जून को उस पर हमला कर दिया था. दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला. युद्ध रुकने से दो दिन पहले अमेरिका भी युद्ध में शामिल हो गया और उसने यूरेनियम संवर्धन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ईरान के तीन ठिकानों पर बमबारी की थी.

अमेरिका और इजरायल ने दावा किया कि उनके हमलों का मकसद ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना था. ईरानी अधिकारियों ने इस आरोप का पुरजोर खंडन करते हुए कहा है कि इस्लामी गणराज्य ने कभी भी परमाणु हथियार बनाने की कोशिश नहीं की और न ही कभी करेगा. ईरान का कहना है कि उसके इस्लामिक मूल्य ऐसे हथियार रखने की इजाजत नहीं देते.

Advertisement

अलजजीरा से बात करते हुए पेजेश्कियान ने कहा, 'ट्रंप का कहना है कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होना चाहिए और हम इसे स्वीकार करते हैं क्योंकि हम खुद परमाणु हथियार नहीं बनाना चाहते. यह हमारी राजनीतिक, धार्मिक, मानवीय और रणनीतिक स्थिति है कि हम परमाणु हथियार नहीं चाहते.'

परमाणु संवर्धन जारी रखेगा ईरान 

उन्होंने कहा कि ईरान अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में रहकर अपने परमाणु प्रोग्राम और यूरेनियम संवर्धन को जारी रखना चाहता है.

उन्होंने ट्रंप के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि ईरान का परमाणु प्रोग्राम फोर्डो, इस्फहान और नतांज के तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हवाई हमलों के कारण समाप्त हो गया है.

उन्होंने कहा, 'ट्रंप का यह दावा कि हमारा परमाणु प्रोग्राम समाप्त हो गया है, केवल एक भ्रम है.' उन्होंने आगे कहा कि ईरान की परमाणु क्षमताएं उसके वैज्ञानिकों के दिमाग में हैं, न कि उसके संयंत्रों में.

ट्रंप की धमकी पर पेजेश्कियान क्या बोले?

इजरायल ने ईरान पर तब हमला किया जब वो अपने परमाणु प्रोग्राम को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत कर रहा था. इस बीच, अमेरिका ने ईरान के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है, साथ ही धमकी दी है कि अगर ईरान अपना परमाणु प्रोग्राम जारी रखता है तो वो फिर से हवाई हमले करेगा.

Advertisement

ट्रंप की इस धमकी पर पेजेश्कियान ने कहा, 'ईरान कूटनीति में विश्वास करता है, इसलिए भविष्य की कोई भी वार्ता ऐसी होना चाहिए जिसमें दोनों पक्ष फायदे में रहें. और एक बात,  हम धमकियों और दूसरों के आदेशों को स्वीकार नहीं करेंगे.' 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement