इजरायल के खिलाफ ईरान का बड़ा सीक्रेट मिशन सफल! 'खुफिया खजाने' से क्या-क्या मिला?

ईरान ने इजरायल के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन पूरा किया है. ईरान को इजरायल के सीक्रेट प्रोजेक्ट्स, उसके परमाणु ठिकानों की जानकारी मिल गई है. इस जानकारी को ईरान की सेना इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल करेगी.

Advertisement
ईरान ने इजरायल के खिलाफ सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया है (File Photo) ईरान ने इजरायल के खिलाफ सीक्रेट मिशन को अंजाम दिया है (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

ईरान के खुफिया मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि उसके एजेंटों ने इजरायल से अत्यधिक सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स का एक बड़ा जखीरा हासिल करने का एक सीक्रेट मिशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ईरान का कहना है कि इन डॉक्यूमेंट्स में इजरायल के परमाणु और सैन्य कार्यक्रमों से संबंधित फाइलें भी शामिल हैं.

इससे पहले शनिवार को ईरान के सरकारी ब्रॉडकास्टर IRIB ने एक रिपोर्ट प्रकाशित कर इसकी जानकारी दी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि डॉक्यूमेंट्स को इजरायल से तस्करी कर लाया गया है और ईरानी अधिकारी उसकी समीक्षा कर रहे हैं. 

Advertisement

ईरान के खुफिया मंत्रालय ने IRIB के रिपोर्ट की पुष्टि की है और अपने बयान में कहा है कि इजरायल के खिलाफ चलाया गया ऑपरेशन समाप्त हो गया है और सभी एजेंट सुरक्षित रूप से वापस आ गए हैं और सभी डॉक्यूमेंट्स ईरान को सौंप दिए गए हैं.

ईरान के हाथ लगी इजरायल के बड़े प्रोजेक्ट्स की जानकारी

मंत्रालय के अनुसार, इन फाइलों में इजरायल की वर्तमान और भविष्य की परमाणु गतिविधियों, अमेरिका और यूरोपीय संस्थानों से संबंधों और सैन्य तथा दोहरे उपयोग वाले वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स की जानकारी शामिल है.

मंत्रालय का यह भी दावा है कि मिशन के तहत ईरान को वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स में शामिल इजरायली वैज्ञानिकों और अधिकारियों के नाम, फोटो और उनके पते भी मिल गए हैं. ईरान के मुताबिक, मिशन से उन्हें उन विदेशी नागरिकों की जानकारी भी मिली है जो इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं.

Advertisement

बयान में कहा गया कि डॉक्यूमेंट्स की कुछ जानकारी ईरान के सहयोगियों और इजरायल विरोधी समूहों के साथ साझा की जा सकती है, तथा कुछ हिस्सों का इस्तेमाल ईरान के सशस्त्र बल करेंगे.

मंत्रालय ने कहा कि इन डॉक्यूमेंट्स में वो 'झूठी और भ्रामक' रिपोर्टें भी शामिल हैं जिन्हें इजरायल ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रोग्राम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संगठनों को पेश किए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement