अगर खामेनेई मारे गए तो कौन होगा ईरान का अगला सुप्रीम लीडर? संभावित उम्मीदवारों से मिलिए

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का मानना ​​है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के कत्ल से 'संघर्ष खत्म हो जाएगा.' यहां उन प्रमुख उम्मीदवारों और गुप्त चयन प्रक्रिया पर एक नज़र डाली गई है, जो ईरान के मुस्तकबिल का फैसला कर सकती है.

Advertisement
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई अब खुद को अलग-थलग पा रहे हैं. वे एक बड़े संघर्ष के केंद्र में फंस गए हैं और उनके जीवन और नेतृत्व दोनों के लिए खतरे बढ़ रहे हैं. एबीसी न्यूज के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुझाव दिया कि खामेनेई की हत्या से इजरायल और ईरान के बीच लंबे वक्त से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो सकती है. 

Advertisement

इसके एक दिन बाद ही, इजरायल के रक्षा मंत्री, इजरायल कैट्ज ने एक और सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि खामेनेई का वही हश्र हो सकता है, जो पूर्व इराकी नेता सद्दाम हुसैन का हुआ था.

हाल के दिनों में खामेनेई के बाद ईरान के मुस्तकबिल की चर्चा तेज़ हो गई है, खास तौर पर तब जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कथित तौर पर ईरानी नेता की हत्या की इजरायली योजना को रोक दिया था. अपने इंटरव्यू में योजना का बचाव करते हुए नेतन्याहू ने तर्क दिया कि इस तरह के कदम से तनाव नहीं बढ़ेगा, बल्कि संघर्ष खत्म हो जाएगा.

खामेनेई के बाद कौन करेगा ईरान की रहनुमाई?

संभावित उत्तराधिकारियों में सुप्रीम लीडर के दूसरे बेटे मोजतबा खामेनेई सबसे बड़े दावेदार के तौर पर उभरे हैं. साल 1969 में जन्मे मोजतबा के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) और ईरान के मौलवी प्रतिष्ठान दोनों से गहरे संबंध हैं. उन्होंने ईरान-इराक जंग के अंतिम दौर में सेवा की और अब वे एक मध्यम श्रेणी के मौलवी हैं, जिनका पर्दे के पीछे मजबूत प्रभाव है.

Advertisement

एक और प्रमुख नाम अलीरेजा अराफी का है, जो खामेनेई के भरोसेमंद सहयोगी हैं. अराफी कई अहम पदों पर हैं, जिनमें असेंबली ऑफ एक्सपर्ट्स के उपाध्यक्ष, गार्जियन काउंसिल के सदस्य और क़ोम में शुक्रवार की प्रार्थना के नेता शामिल हैं. ईरान के सत्ता स्ट्रक्चर के अंदर उनकी बड़ी साख उन्हें उत्तराधिकार के लिए एक गंभीर उम्मीदवार बनाती है.

 

सुप्रीम लीडर के दफ्तर में राजनीतिक सुरक्षा मामलों की देखरेख करने वाले अली असगर हेजाजी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पर्दे के पीछे से अपने प्रभाव के लिए पहचाने जाने वाले हेजाजी लंबे वक्त से ईरान के खुफिया तंत्र में शामिल रहे हैं और रणनीतिक फैसले लेने में अहम भूमिका निभाते हैं.

न्यायपालिका और खुफिया हलकों में दशकों का वक्त गुजारने वाले ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी एजेई एक और संभावित उत्तराधिकारी हैं. उन्होंने पहले राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद के अधीन ईरान के खुफिया मंत्री के रूप में काम किया था और अटॉर्नी जनरल और न्यायपालिका के प्रवक्ता सहित कई सीनियर कानूनी पदों पर काम किया है. 

इसके अलावा, अन्य संभावित दावेदारों में ख़ामेनेई के दफ्तर के लंबे वक्त से प्रमुख रहे मोहम्मद गोलपायेगानी, पूर्व विदेश मंत्री अली अकबर वेलयाती और कमाल खराज़ी, और पूर्व संसद अध्यक्ष अली लारीजानी शामिल हैं. सभी अनुभवी अंदरूनी लोग हैं, जिन्हें घरेलू शासन और विदेशी मामलों, विशेष रूप से परमाणु वार्ता दोनों में गहरा अनुभव है.

Advertisement

ईरान अगले 'अयातुल्ला' का चयन कैसे करेगा?

जब ईरान के सुप्रीम लीडर की मौत हो जाती है, वे अयोग्य हो जाते हैं या इस्तीफा दे देते हैं, तो उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए एक्सपर्ट्स की सभा बुलाई जाती है. इसमें सीनियर मौलवी शामिल होते हैं, जिन्हें जनता द्वारा चुना जाता है, लेकिन ईरान की संरक्षक परिषद द्वारा उनकी जांच की जाती है. यह 88 सदस्यों का निकाय है, जो आठ साल का कार्यकाल पूरा करते हैं. वे करीब शून्य सार्वजनिक पारदर्शिता के साथ एक गुप्त प्रक्रिया में उम्मीदवारों को नामांकित करने और वोट देने के लिए एक बंद सेशन में मिलते हैं.

वे प्रत्येक उम्मीदवार की धार्मिक साख, राजनीतिक निष्ठा और शासन की स्थिरता बनाए रखने की क्षमता पर चर्चा और मूल्यांकन करते हैं. नए सुप्रीम लीडर को नियुक्त करने के लिए 88 में से करीब 45 वोटों का साधारण बहुमत जरूरी है. गुटीय विवादों से बचने के लिए सभा आम सहमति चाहती है.

यह भी पढ़ें: इजरायल-ईरान में संघर्ष से छतों से महरूम हुए लोग... मिडिल ईस्ट में गहराई विस्थापन की विकराल समस्या

अयातुल्ला अली खामेनेई और ईरान पर उनका शासन

ईरान के सुप्रील लीडर खामेनेई, साल 1989 में अयातुल्ला रूहोल्लाह खोमेनी के बाद सत्ता में आए थे. पिछले ढाई दशकों से भी ज़्यादा वक्त से ईरान पर उनका शासन लोहे की मुट्ठी से चल रहा है. अयातुल्ला अली खामेनेई ईरान की न्यायपालिका, सशस्त्र बलों, राज्य मीडिया और गार्जियन काउंसिल और एक्सपीडिएंसी डिस्कर्नमेंट काउंसिल जैसी प्रमुख संस्थाओं पर सर्वोच्च अधिकारी हैं. उनके शब्द ईरान के लिए कानून हैं. उन्हें पश्चिम, खासकर अमेरिका पर भरोसा नहीं है. खामेनेई ने अमेरिका पर  सत्ता परिवर्तन की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

इस साल जनवरी में जब डोनाल्ड ट्रंप ओवल ऑफिस में वापस आए तो उन्होंने अपने देश को अमेरिका के साथ बातचीत करने का निर्देश दिया, लेकिन उन्होंने 12 मार्च को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा, "बातचीत में, किसी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दूसरा पक्ष अपनी प्रतिबद्धताओं का सम्मान करेगा. जब हम जानते हैं कि वे इसका पालन नहीं करेंगे, तो बातचीत का क्या मतलब है? इसलिए, बातचीत का निमंत्रण और ऐसा करने की इच्छा की अभिव्यक्ति केवल जनमत का धोखा है."

ईरान फिर से बातचीत की मेज पर आया और 15 जून को उसकी परमाणु क्षमता पर बातचीत का एक और दौर होना था, लेकिन 13 जून को इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर मिसाइलों की बौछार शुरू किए जाने के बाद यह बातचीत पटरी से उतर गई.

जून 2025 ने अयातुल्ला अली खामेनेई के जिंदा रहने और उनके उत्तराधिकारी के बड़े सवाल पर फिर से ध्यान खींचा है.

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट- बिपाशा मुखर्जी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement