ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची इस्लामाबाद पहुंचे, भारत-पाकिस्तान के तनाव पर करेंगे बात

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची एक दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं. ईरान दोनों देशों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है और अघारची की यह यात्रा दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने में बातचीत का हिस्सा है.

Advertisement
ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची इस्लामाबाद पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची इस्लामाबाद पहुंचे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बरकरार है. इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अघारची एक दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं. वह इस दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वे भारत-पाकिस्तान के तनाव के संदर्भ में मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति पर बात करेंगे.

Advertisement

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघाई ने शनिवार को बताया था कि अघारची की यह यात्रा तेहरान के अन्य क्षेत्रीय देशों के बीच तनाव को कम करने में बातचीत का हिस्सा है. यह यात्रा इसलिए अहम है क्योंकि ईरान दोनों देशों के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रहा है, और दोनों मुल्कों से शांति की अपील कर चुका है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: LoC पर पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, अब पुंछ में की गोलीबारी

पाकिस्तान के बाद भारत भी आएंगे ईरान के विदेश मंत्री

ईरान के विदेश मंत्री अघारची अपनी पाकिस्तान यात्रा के बाद इसी सप्ताह भारत की यात्रा पर भी आएंगे. अघारची पहले पहलगाम हमले की निंदा कर चुके हैं. हमले के बाद ईरान की तरफ से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए बातचीत करने की भी पेशकश की गई थी.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के तीन दिन बाद, अघारची ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने का प्रस्ताव दिया था, और कहा था कि तेहरान "इस मुश्किल समय में भारत और पाकिस्तान में समझ बढ़ाने" के लिए अपने अच्छे कार्यालयों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें: 45 साल से पश्चिम बंगाल में रह रही थी पाकिस्तानी महिला, पुलिस रिकॉर्ड में थी 'लापता', गिरफ्तार हुई तो खुल राज

ईरान के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को किया था फोन

ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने हमले के चार दिन बाद प्रधानमंत्री मोदी को फोन भी किया था और कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. प्रधानमंत्री ने बंदर अब्बास में हुए विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति भी अपनी संवेदना जाहिर की थी, जहां विस्फोट में कमोबेश 65 लोग मारे गए थे. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement