'इजरायली सेना ने अगर गाजा में कदम रखा, तो वहीं दफना दिया जाएगा...', हमास से युद्ध के बीच ईरान की धमकी

ईरान के 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स' के कमांडर इन-चीफ जनरल होसिन सलामी ने कहा कि इजरायल बमबारी के अलावा कुछ नहीं कर सकता. अगर वे जमीन पर आएंगे, तो उन्हें निगल लिया जाएगा. गाजा का ड्रैगन उन्हें खा जाएगा.

Advertisement
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर इन चीफ जनरल होसिन सलामी (फाइल फोटो) ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के कमांडर इन चीफ जनरल होसिन सलामी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • तेहरान,
  • 27 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

इजरायल और हमास के बीच पिछले 20 दिन से जंग जारी है. इजरायल गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है. वहीं, गाजा से हमास और लेबनान से हिज्बुल्ला इजरायल पर रॉकेट दाग रहे हैं. इन सबके बीच ईरान ने इजरायल को खुली धमकी दे डाली. ईरान ने कहा है कि अगर इजरायली सेना गाजा में कदम रखेगी तो उसे वहीं दफना दिया जाएगा.

Advertisement

ईरान के 'इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स' के कमांडर इन-चीफ जनरल होसिन सलामी ने कहा कि इजरायल बमबारी के अलावा कुछ नहीं कर सकता. अगर वे जमीन पर आएंगे, तो उन्हें निगल लिया जाएगा. गाजा का ड्रैगन उन्हें खा जाएगा. अगर वे गाजा में कदम रखेंगे, तो उन्हें वहीं दफनाया जाएगा. इसलिए उनके पास कोई रास्ता नहीं है. उन्हें लगता है कि वे अपराध करके हार की भरपाई कर सकते हैं. 

युद्ध में 7000 फिलिस्तीनियों की मौत

दरअसल, 7 अक्टबूर को फिलिस्तीनी संगठन हमास और इस्लामिक जिहाद ने इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1400 लोगों की मौत हुई है. इतना ही नहीं हमास ने 220 नागरिकों को बंधक भी बना रखा है. इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खात्मे की कसम खाई है. इजरायल लगातार गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है. इन हमलों में अब तक 7000 से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इनमें से 3000 बच्चे हैं. वहीं युद्ध के चलते लाखों लोगों ने गाजा को छोड़ दिया था.

Advertisement

इतना ही नहीं इजरायल की सेना ने गाजा पट्टी को चारों तरफ से घेर रखा है. इजरायली सेना के 3-4 लाख सैनिक और हजारों टैंक सीमा पर तैनात हैं. हालांकि, अभी इजरायली सरकार की ओर से सेना को ग्राउंड ऑपरेशन की अनुमति नहीं दी गई है.

इजरायल ने सर्जिकल स्ट्राइक की शुरू

ग्राउंड अटैक की तैयारियों के बीच इजरायली सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक शुरू कर दी है. इजरायली सेना अब गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों की पहचान कर उन्हें निशाना बना रही है. इसके लिए इजरायली टैंक गाजा में दाखिल होते हैं और हमास के ठिकानों को तबाह कर वापस लौट आते हैं. 

24 घंटे में हमास के 5 कमांडर ढेर

इजरायल ने पिछले 24 घंटे में हमास के 5 कमाडंर ढेर कर दिए. इजरायल ने हमास इंटेलिजेंस के डिप्टी हेड शदी बड़ौद को एयर स्ट्राइक में मार गिराया है. बड़ौद ने हमास नेता याहया सिनवार के मिलकर 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले की साजिश रची थी. बड़ौद पहले खान यूनिस क्षेत्र में एक बटालियन कमांडर था.

इसके अलावा इजरायली हमले में हमास के उत्तरी खान यूनिस रॉकेट्स ऐरे का कमांडर हसन अल-अब्दुल्ला भी मारा गया . इजरायली सेना ने इस हमले का भी वीडिया जारी किया है.

IDF ने खुफिया जानकारी के आधार पर हमास के 3 सीनियर ऑपरेटिव के ठिकानों पर भी हमला किया. इस हमले में दराज तुफ्फाह बटालियन के तीन सीनियर ऑपरेटिव मारे गए. इस बटालियन ने ही 7 अक्टूबर को घुसपैठ कर इजरायल में कत्लेआम मचाया था.

Advertisement

ईरान की सेना ने अभ्यास शुरू किया

हमास और इजरायल में जंग के बीच ईरान के ग्राउंड फोर्सेस ने दो दिन का सैन्याभ्यास शुरू कर दिया है. सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सैन्याभ्यास में 200 से ज्यादा हेलिकॉफ्टर हिस्सा लेंगे. सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल अमीर चेशाक ने कहा कि यह सैन्याभ्यास पहले से तय था, इसका उद्देश्य ईरान के सामने आने वाले किसी भी संभावित खतरों का सामना करना है. उन्होंने बताया कि इस अभ्यास के लिए ईरान के 7 प्रांतों से सैनिक और सैन्य उपकरणों को शिफ्ट किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement