ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने तमिलनाडु के युवक की गोली मारकर हत्या की, भारतीय दूतावास ने मांगी रिपोर्ट

भारत के वाणिज्य दूतावास ने घटना का संज्ञान लिया है और कहा- घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार विभाग, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाया है और पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (सांकेतिक तस्वीर) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:56 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में पुलिस ने एक भारतीय नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी. ये घटना सिडनी में ऑबर्न रेलवे स्टेशन के पास घटी है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस का कहना था कि यहां कथित तौर पर भारतीय नागरिक द्वारा सफाईकर्मी को चाकू मारा गया और पुलिस अधिकारियों को धमकाया था, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई. वहीं, इस घटना के बाद भारत का महावाणिज्य दूतावास एक्शन मोड में आया है और इस संबंध में ऑस्ट्रेलिया से पूरी रिपोर्ट मांगी है.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, मरने वाले की पहचान तमिलनाडु के रहने वाले मोहम्मद रहमतुल्लाह सैयद अहमद (32 साल) के रूप में हुई है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया कि मंगलवार को अहमद ने सिडनी में ऑबर्न रेलवे स्टेशन पर एक 28 वर्षीय सफाईकर्मी पर कथित तौर पर हमला किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो पुलिस अधिकारी थाने से निकल रहे थे, तभी अहमद ने उन पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया. एक पुलिस अधिकारी ने तीन गोली चलाई, जिनमें से दो गोली अहमद के सीने में लगीं. एक कॉन्स्टेबल ने उस पर अपने टेजर का भी इस्तेमाल किया. बाद में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. 

मानसिक रूप से अस्वस्थ की जांच कर रही है पुलिस

Advertisement

मामले में पुलिस अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अहमद मानसिक रूप से अस्वस्थ तो नहीं था, जिसकी वजह से उसने सफाई कर्मी पर हमला किया और पुलिस अधिकारियों को धमकाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि अहमद की पुलिस के साथ पिछली पांच बार बातचीत हुई थी, जिसका अपराध से कोई संबंध नहीं था. एक बार कोविड-19 से संबंधित बात हुई थीं. वो ब्रिजिंग वीजा पर ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था.

पुलिस बोली- जवाब एक्शन के लिए कुछ ही सेकेंड बचे थे

वहीं, भारत के वाणिज्य दूतावास ने घटना का संज्ञान लिया है और एक बयान में कहा- घटना बेहद परेशान करने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने औपचारिक रूप से विदेश मामलों और व्यापार विभाग, न्यू साउथ वेल्स कार्यालय के साथ-साथ राज्य पुलिस अधिकारियों के सामने इस मामले को उठाया है. न्यू साउथ वेल्स के पुलिस सहायक आयुक्त स्टुअर्ट स्मिथ ने कहा कि अधिकारियों के पास जवाबी कार्रवाई के लिए कुछ ही सेकंड थे और उनके पास अहमद को गोली मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

पुलिस ने कहा कि यह दर्दनाक है. यह तत्काल कदम उठाया गया है. वो अधिकारियों पर कांच के दरवाजों के जरिए हमला कर सकता था. उनके पास प्रतिक्रिया के लिए बहुत कम समय था. स्मिथ ने कहा कि आतंकवाद निरोधी इकाई को जांच में मदद के लिए लाया जाएगा. इस बीच, पुलिस ने सफाईकर्मी से बात की है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. स्मिथ ने कहा कि हमलावर जमीन पर गिर गया था, उसके बाएं तरफ घाव हो गया था. 

Advertisement

भारत के महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि ऑबर्न रेलवे स्टेशन पर छुरा घोंपने की घटना में अहमद की पहचान एक संदिग्ध के रूप में की गई थी और वह पुलिस को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा था. वाणिज्य दूतावास ने कहा, हमने एक भारतीय नागरिक पर गोली चलाए जाने की घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement