भारतीय सैनिक की मुइज्जू ने कराई वापसी लेकिन अब मालदीव ने इन भारतीयों को मदद के लिए बुलाया

मालदीव की मुइज्जू सरकार ने भारत सरकार से मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों को वापसी की मांग की थी. दोनों देशों के बीच हुई कई राउंड की बातचीत के बाद यह तय हुआ था कि तीनों विमानन प्लेटफार्मों पर मौजूद भारतीय सैनिक 10 मार्च 2024 तक मालदीव से वापस चले जाएंगे.

Advertisement
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

मालदीव से जारी राजनयिक तनाव के बीच भारत की एक टेक्निकल टीम मालदीव के अड्डू शहर पहुंच गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टेक्निकल टीम के सदस्य मालदीव के तीन विमानन प्लेटफार्मों पर तैनात भारतीय सैनिकों की जगह लेंगे. मालदीव ने भारत सरकार द्वारा भेजे गए टेक्निकल पर्सन को भारतीय नागरिक बताया है.

मालदीव की मुइज्जू सरकार ने भारत सरकार से वहां मौजूद भारतीय सैनिकों को वापसी की मांग की थी. दोनों देशों के बीच हुई कई राउंड की बातचीत के बाद यह तय हुआ था कि तीनों विमानन प्लेटफार्मों पर मौजूद भारतीय सैनिक 10 मार्च 2024 तक मालदीव से वापस चले जाएंगे. बाकी बचे सैनिक 10 मई 2024 तक वापस जाएंगे. 

Advertisement

मालदीव की न्यूज वेबसाइट themaldivesjournal.com ने मालदीव के रक्षा मंत्रालय के बयान के हवाले से लिखा है कि मालदीव के तीन विमानन प्लेटफार्मों पर ऑपरेटिंग का काम भारतीय सैनिकों से लेने के लिए भारत की एक नागरिक टीम कल रात अड्डू पहुंची है. 

मालदीव में मौजूद हैं 88 भारतीय सैनिक

रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के तीन विमानन प्लेटफॉर्मों पर भारत के 88 सैनिक मौजूद हैं. जो पिछले कुछ वर्षों से दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करते हैं. हेलीकॉप्टर और डॉर्नियर एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल मालदीव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं और चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने में किया जाता है. 

मालदीव के रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी कहा गया है कि दोनों देशों के बीच हुए समझौते के तहत भारतीय सैनिक तय तारीखों तक मालदीव से वापस चले जाएंगे. इसके अलावा लामू गण कधधू हवाई अड्डे पर तैनात हेलीकॉप्टर को मेंटेनेंस के लिए वापस भारत भेजा जाएगा. रिप्लेसमेंट हेलीकॉप्टर आज रात तक मालदीव पहुंचेगा.

Advertisement

भारतीय सैनिकों की वापसी के मुद्दे पर ही सत्ता में आए मुइज्जू

मोहम्मद मुइज्जू पिछले साल नवंबर में मालदीव के राष्ट्रपति बने. चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने मालदीव में मौजूद भारतीय सैनिकों की वापसी के मुद्दा प्रमुखता से उठाया था और लोगों से वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो भारतीय सैनिकों को वापस भेज देंगे. 

राष्ट्रपति पद संभालने के दूसरे दिन ही मुइज्जू ने औपचारिक रूप से भारत सरकार से अपने सैनिकों को देश से वापस बुलाने का अनुरोध किया था. दोनों देशों के बीच हुई कई राउंड के बातचीत के बाद 2 फरवरी को दोनों देशों के बीच इस पर सहमति बनी कि भारत सैनिकों की जगह पर टेक्निकल पर्सन को भेजेगा.

रणनीतिक रूप से भारत के लिए काफी अहम मालदीव

हिंद महासागर में स्थित मालदीव रणनीतिक रूप से भारत के लिए बहुत ही अहम है. मालदीव, भारत के लक्षद्वीप में स्थित मिनिकॉय द्वीप से मात्र 70 नॉटिकल मील दूर और पश्चिमी तट से सिर्फ 300 नॉटिकल मील की दूरी पर है. इसके अलावा मालदीव हिंद महासागर के कॉमर्शियल रुट के केंद्र में है. यही वजह है कि भारत के नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी में मालदीव विशेष स्थान रखता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement