संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को आईना दिखाया है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कश्मीर को लेकर जो झूठी बयानबाजी की की उसका भारत ने राइट टू रिप्लाई के तहत ने जवाब देते हुए पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई. भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान को, बल्कि पूरी दुनिया को एक बार फिर से बताया है कि पाकिस्तान आतंकपरस्त देश है.भारत ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देता है और उसने मुंबई हमले के आतंकियों पर अभी तक कार्रवाई नहीं की.
'आदतन अपराधी बना पाकिस्तान'
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन की 1st सेक्रेटरी और युवा राजनयिक पेटल गहलोत ने कहा, 'जब भारत के खिलाफ आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए इस अगस्त मंच का दुरुपयोग करने की बात आती है तो पाकिस्तान एक आदतन अपराधी बन जाता है. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश और अन्य बहुपक्षीय संगठन अच्छे से जानते हैं कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान मानवाधिकारों पर अपने ख़राब रिकॉर्ड से हटाने के लिए ऐसा करता है. हम फिर दोहरा देते हैं कि जम्मू -कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित मामले पूरी तरह से भारत के आंतरिक मामले हैं. पाकिस्तान को हमारे घरेलू मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है.'
पाकिस्तान को दिखाया आईना
पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए भारतीय राजनयिक ने कहा, 'दुनिया के सबसे खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड वाले देश के रूप में, खासकर जब अल्पसंख्यकों और महिलाओं के अधिकारों की बात आती है, तो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर उंगली उठाने से पहलेपाकिस्तान को अपना घर संभालना चाहिए. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ सरकारी हिंसा का एक ज्वलंत उदाहरण अगस्त 2023 में पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले के जारनवाला में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के खिलाफ बड़े पैमाने पर की गई क्रूरता थी, जहां कुल 19 चर्च जलाए गए और 89 ईसाई घर जला दिए गए. अहमदिया लोगों के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया है, जिनके धार्मिक स्थलों को ध्वस्त कर दिया गया.'
भारत ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों, विशेषकर हिंदू, सिख और ईसाइयों की महिलाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है. पाकिस्तान की ही मानवाधिकार आयोग द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में हर साल अल्पसंख्यक समुदायों की अनुमानित 1000 महिलाओं को अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन और जबरन विवाह का शिकार बनाया जाता है.भारत ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित सर्वाधिक आतंकवादी संस्थाओं और व्यक्तियों का पनाहगार और संरक्षक रहा है.
पीओके को करे खाली
पाकिस्तान को दो टूक जवाब देते हुए भारत ने कहा कि और वह पीओके को खाली करे और तकनीकी कुतर्क में उलझने के बजाय मुंबई आतंकवादी हमलों के अपराधियों के खिलाफ विश्वसनीय कार्रवाई करे जिनके पीड़ित 15 साल बाद भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं. भारत ने कहा दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान को तीन कदम उठाने होंगे:
1) सीमा पार, आतंकवाद को रोकें और आतंकवाद के बुनियादी ढांचे को तुरंत बंद करें
2) अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्रों को खाली करें
3) पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के ख़िलाफ़ गंभीर और लगातार हो रहे मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकें.
पाकिस्तानी पीएम ने कही थी ये बात
इससे पहले पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधानमंत्री अनवारुल हक ककार ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 78वें सत्र को संबोधित करते हुए बिना किसी भेदभाव के आतंकियों के खात्मे की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यूएन से इतर एक इंटरव्यू के दौरान हिंदुत्व को लेकर खूब बयानबाजी की थी. ककार ने कहा कि इस हिंदुत्व की राजनीति के पीछे एक घिनौनी वास्तविकता छिपी हुई है, जिसने दुनिया को युद्ध की आग में झोंक दिया है. उन्होंने कहा कि कनाडा में निज्जर की हत्या हिंदुत्व की विस्तारवादी राजनीति का ही परिणाम है.
गीता मोहन