Talha Saeed on PM Narendra Modi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए तैयारियां तेज कर दी है. भारत की रुख से लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का बेट तल्हा सईद सहम गया है. उसे पीएम नरेंद्र मोदी का खौफ सताने लगा है. तल्हा ने कहा है कि भारत उनके पिता की हत्या की साजिश रचा है.
क्या कहा तल्हा सईद ने?
पाकिस्तान के लाहौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तल्हा सईद ने कहा, 'मोदी मेरे पिता को मारना चाहते हैं. वह शांति से जेल में रह रहे हैं. पहलगाम में हुआ हमला भारत सरकार का नाटक था'.
तल्हा ने अपने पिता के बयान को दोहराया कि अगर भारत पानी रोकेगा तो हम उनकी सांस रोक देंगे.
मंच से चलाई गई हाफिज सईद की पुरानी स्पीच
तल्हा से जब अपनी भाषण दे रहा था तो उसी दौरान उसके पिता हाफिज का भड़काऊ स्पीच चलाया गया. हाफिज ने अपनी स्पीच में कहा था कि 'मोदी अगर तू पानी बंद करेगा... इंशाअल्लाह हम तेरी सांस बंद करेंगे. इन दरियाओं में सिर्फ खून बहेगा'.
यह भी पढ़ें: हाफिज, मुफ्ती असगर, इब्राहिम राथर... पाकिस्तान में बैठे जैश-लश्कर के आतंकी नेटवर्क की पूरी कुंडली आई सामने
रैली किसने आयोजन करवाई?
इस रैली का आयोजन PMML (पाकिस्तान मरकज़ी मुस्लिम लीग) की ओर से कराई गई थी. यह संगठन जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा मानी जाती है. जमात-उद-दावा खुद ही एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन है.
जमात-उद-दावा संगठन ने पहलगाम में हमले के बाद पाकिस्तान के कई शहरों— लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, रावलपिंडी में भारत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया.
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत की तैयारियां क्या है, आइए जानते हैं.
9 मई को रक्षा समिति की बैठक, पाकिस्तान पर पलटवार की तैयारी
9 मई को रक्षा मामलों की संसदीय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. देश में लगातार हो रही बैठकों का दौर वास्तव में पाकिस्तान पर किसी भी जवाबी कार्रवाई के लिए एक सुविचारित और योजनाबद्ध तैयारी का हिस्सा है. इस बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ की जाने वाली रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, क्योंकि राजनीतिक दल भी पीओके में निर्णायक कार्रवाई के लिए दबाव बना रहे हैं. हालांकि, ऐसी बातें कहने के लिए होती हैं, और वास्तविक कार्रवाई योजनाबद्ध तरीके से ही की जाएगी.
यह भी पढ़ें: देख लो पाकिस्तान... आ गई ये रिपोर्ट, इसी साल भारत करेगा ये कमाल, दुनिया में बजेगा डंका
पहलगाम आतंकी हमला: पीएम की डोभाल से मुलाकात, मॉकड्रिल की तैयारी
पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार ने कार्रवाई की है; प्रधानमंत्री ने एनएसए अजीत डोभाल से मुलाकात की और देशभर में मॉकड्रिल की तैयारी है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तनाव बना हुआ है, जिसके चलते देश में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें झेलम नदी और डल झील जैसे जलाशयों में बचाव का अभ्यास किया.
सुबोध कुमार