ऑस्ट्रेलिया: जमीन पर पटका, गर्दन को घुटने से दबाया... पुलिस बर्बरता में भारतीय मूल के नागरिक की मौत

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में 42 वर्षीय भारतीय मूल के गौरव कुंदी की पुलिस हिरासत में मौत ने पुलिस के काम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई और मृतक के परिवार के बयानों के बीच विवाद के कारण मामले की गंभीर जांच की जा रही है.

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के नागरिक की मौत ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के नागरिक की मौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:33 PM IST

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय मूल के नागरिक की मौत हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस की बर्बरता के बाद बताया जा रहा है कि उनकी मौत हुई. वह पुलिस हिरासत में थे जब एक पुलिस अधिकारी उनके गर्दन पर घुटने रखे हुए नजर आए थे. 42 वर्षीय भारतीय मूल के गौरव कुंदी एडिलेड के मोडबरी नॉर्थ के रहने वाले थे.

पुलिस बर्बरता के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. घटना के समय वह अपने परिवार के साथ थे. पुलिस ने आरोप लगाया कि गौरव कुंदी ने रोयस्टन पार्क के पेनेहम रोड पर एक महिला के साथ झगड़ा किया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: ड्यूटी के दौरान हुआ विवाद, BSF जवान ने साथी को मारी 13 गोलियां, हुई मौत

पुलिस ने की गौरव को रोकने की कोशिश, पत्नी कर रही थी बचाव

घटना के दौरान की एक वीडियो जारी हुई है, जिसमें पुलिस जोर जबरदस्ती से गौरव कुंदी को रोकते हुए दिख रही है, जबकि उनकी पत्नी, अमृतपाल कौर, पुलिस के अनुचित व्यवहार का विरोध करती नजर आ रही हैं. गौरव ने वीडियो में चिल्लाते हुए कहा, "मैंने कुछ गलत नहीं किया है."

अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

घटना के दौरान गौरव की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि गौरव ने गिरफ्तारी का "विरोध" किया था और वे नशे में थे. पुलिस का दावा है कि यह घटना एक घरेलू झगड़े का हिस्सा थी, जिसे एक गश्त पुलिस पार्टी ने गलत समझा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: धर्म परिवर्तन के दबाव में विवाहिता ने की आत्महत्या, मौत से पहले बनाया वीडियो, ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, गौरव की पत्नी ने कहा कि गौरव केवल शराब के नशे में था और जोर-जोर से बात कर रहा था, लेकिन हिंसक नहीं था. इस घटना पर साउथ ऑस्ट्रेलियाई पुलिस कमिश्नर ग्रांट स्टीवंस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और आंतरिक जांच विभाग भी इसकी पड़ताल कर रहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement