भारत ने मैनचेस्टर हमले की निंदा की, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हो पूरी ​दुनिया

भारत ने मैनचेस्टर के हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर यहूदियों के योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की मांग की.

Advertisement
भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी समुदाय के प्रेयर मीट के दौरान आतंकी हमले की निंदा की. (Photo: AFP) भारत ने ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी समुदाय के प्रेयर मीट के दौरान आतंकी हमले की निंदा की. (Photo: AFP)

aajtak.in

  • मैनचेस्टर,
  • 03 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST

भारत ने गुरुवार को मैनचेस्टर के हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान हुए घातक आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह हमला आतंकवाद के वैश्विक खतरे की एक और याद दिलाता है. उन्होंने कहा, 'हम मैनचेस्टर के हीटॉन पार्क सिनैगॉग पर योम किप्पुर प्रेयर मीट के दौरान हुए आतंकी हमले की निंदा करते हैं. यह विशेष रूप से दुखद है कि यह जघन्य कृत्य अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के दिन किया गया.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि वैश्विक समुदाय को इन ताकतों के खिलाफ एकजुट होना चाहिए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'यह हमला आतंकवाद की दुष्ट ताकतों से होने वाली गंभीर चुनौती की एक और याद दिलाता है, जिसे वैश्विक समुदाय को एकजुट और ठोस कार्रवाई के माध्यम से मुकाबला करना और हराना होगा. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों, उनके परिवारों और मैनचेस्टर शहर के साथ हैं. हम इस दुख की घड़ी में यूनाइटेड किंगडम के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं.'

We condemn the terror attack on the Heaton Park Synagogue in Manchester, during Yom Kippur services today. It is particularly saddening that this heinous act was committed on the International Day of Non-violence.

This attack is yet another grim reminder of the challenge we…

— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) October 2, 2025

Advertisement

ब्रिटिश पुलिस ने इस हमले को आतंकवादी घटना घोषित किया है, जिसमें दो लोग मारे गए. संदिग्ध हमलावर भी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मारा गया. यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे मैनचेस्टर के क्रम्पसॉल डिस्ट्रिक्ट में हीटॉन पार्क हिब्रू कांग्रिगेशन के बाहर हुई, जहां योम किप्पुर की प्रार्थना के लिए लोग एकत्र हुए थे. ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने कहा कि हमलावर ने पैदल चलने वालों पर कार चढ़ाई और फिर सिनैगॉग के गेट पर एक सुरक्षा गार्ड को चाकू मार दिया. पुलिस ने कुछ ही मिनटों में जवाब दिया और संदिग्ध को गोली मार दी.'

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के मैनचेस्टर में यहूदी प्रार्थना स्थल के बाहर हमला, 2 लोगों की मौत, कई लोग घायल

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह हमला आतंकवाद से निपटने के लिए ताकत और एकता की आवश्यकता को दर्शाता है. नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल मैनचेस्टर में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद ब्रिटेन के यहूदी समुदाय के साथ शोक व्यक्त करता है. हमारी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हैं, और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.' उन्होंने कहा कि आतंकवाद के सामने कमजोरी केवल चरमपंथियों को प्रोत्साहित करती है. केवल ताकत और एकता ही इसे हरा सकती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement