इजरायल-हमास जंग का आज 18वां दिन है. लेकिन, दोनों के बीच युद्ध थमता नहीं दिख रहा है. इस दौरान संयुक्त राष्ट्र ने 120 नवजातों की जिंदगी खतरे में होने का अलर्ट जारी किया है. यूएन ने कहा है कि इस वक्त गाजा के अस्पतालों में 120 नवजातों को इन्क्यूबेटर्स में रखा गया है. जंग के बीच इन बच्चों की जिंदगी खतरे में है. इनमें से ज्यादातर बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने समय से पहले ही जन्म ले लिया है.
बच्चों के लिए काम करने वाली यूएन की एजेंसी के मुताबिक इस जंग में अब तक 1,750 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनक्यूबेटर्स में रखे इन बच्चों के अलावा हजारों ऐसे लोग भी हैं, जो अस्पतालों में ईंधन और दवा जैसी मूलभूत चीजें ना होने के कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं.
खतरे में पड़ सकती है एक हजार जिंदगी
यूनिसेफ के प्रवक्ता जोनाथन क्रिक्स के मुताबिक इन 120 नवजात बच्चों में से 70 मैकेनिकल वेंटिलेशन पर हैं. इन बच्चों को लेकर संस्था सबसे ज्यादा चिंतित है. दरअसल, गाजा के अस्पतालों के 7 स्पेशलिस्ट वार्डों के लिए बिजली की कमी चिंता का मुख्य कारण है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक अस्पतालों में जनरेटर के लिए ईंधन पहले ही खत्म हो चुका है. अगर जनरेटर बंद हो गए तो डायलिसिस की जरूरत वाले करीब 1,000 मरीजों की जिंदगी भी खतरे में पड़ सकती है.
जनरेटर चालू रखने लायक ईंधन की सप्लाई जारी
इजिप्ट के रास्ते राहत सामग्री के साथ ट्रकों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. लेकिन अब तक किसी भी ट्रक में ईंधन सामग्री नहीं भेजी गई है. दरअसल, इजरायल को डर है कि ईंधन की आपूर्ति होने पर हमास को मदद मिल सकती है. हालांकि, गाजा में अभी भी सीमित आपूर्ति में ईंधन भेजा जा रहा है, ताकि अस्पतालों के बेहद जरूरी उपकरणों के लिए जनरेटर चालू रखा जा सके.
हर रोज 160 बच्चों को जन्म देती हैं महिलाएं
यूनिसेफ के प्रवक्ता के मुताबिक,'अगर उन्हें (नवजातों को) मैकेनिकल वेंटिलेशन इन्क्यूबेटरों में रखा जाता है, और बिजली की कटौती होती है तो नवजातों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक गाजा में रोजाना करीब 160 महिलाएं बच्चों को जन्म देती हैं. एक अनुमान के मुताबिक 2.4 मिलियन (24 लाख) लोगों की जनसंख्या वाले गाजा में इस वक्त 50 हजार गर्भवती महिलाएं हैं.
मरने वालों में बच्चों की बड़ी तादाद
इजरायल का कहना है कि 7 अक्टूबर को इजरायल के म्यूजिक फेस्टिवल में हुआ अटैक, इजरायल की स्थापना (1948) के बाद से लेकर अब तक के हमलों में सबसे ज्यादा बुरा है. इसके बाद भी वह सिर्फ हमास को टारगेट कर रहे हैं. अब तक इस जंग में 1400 लोगों की मौत हुई थी. हमास के हमलों के जवाब में इजरायल की गाजा पट्टी में बमबारी जारी है. इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर रहा है. इन हमलों में अब तक 5000 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. हमास का दावा है कि गाजा और फिलिस्तानी में मरने वालों में बच्चों की बड़ी तादाद है.
aajtak.in