उत्तरी बुर्किना फासो में आतंकवादियों ने 55 नागरिकों की कर दी हत्या, दो साल में 5000 लोग मारे जा चुके

उत्तरी बुर्किना फासो में 2015 के बाद से हालात बेकाबू होने लगे हैं. यहां इस्लामी चरमपंथियों के हमले बढ़ते जा रहे हैं. आतंकी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह में हमले भी बढ़े हैं. 

Advertisement
2015 के बाद से देश में बढ़ते जा रहे अलकायदा और आईएस के हमले (फाइल फोटो) 2015 के बाद से देश में बढ़ते जा रहे अलकायदा और आईएस के हमले (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • औगाडौगू,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:21 AM IST
  • 11 और 12 जून को नागरिकों पर हुए हमले
  • जनवरी में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति को बना लिया था बंधक

उत्तरी बुर्किना फासो में हमलावरों ने कम से कम 55 लोगों की हत्या कर दी. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. बुर्किना फासो में बढ़ रही हिंसक घटनाओं के लिए इस्लामी चरमपंथियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

सरकार के प्रवक्ता वेंडकौनी जोएल लियोनेल बिल्गो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पश्चिम अफ्रीकी देश के सेनो प्रांत के सेतेंगा में आम नागरिकों को निशाना बनाया. हालांकि अब तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं है.

Advertisement

हमले के विशेषज्ञों का कहना है कि यह हमला इस्लामिक स्टेट ने किया है. अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े हमले बुर्किना फासो में बढ़ रहे हैं. यह हमले खासकर उत्तरी इलाके में ज्यादा हो रहे हैं. 

दो साल में 20 लाख लोग घर छोड़कर भाग गए

बुर्किना फासो में पिछले दो साल में हिंसक घटनाओं में करीब 5,000 लोग मारे जा चुके हैं. इसके अलावा 20 लाख लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं. इसके अलावा देश में मानवीय संकट और गहरा गया है.

विद्रोही सैनिकों ने हाथ में ले ली थी सत्ता

जनवरी में विद्रोही सैनिकों ने देश को सुरक्षित करने का वादा करते हुए लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति रोच मार्क क्रिश्चियन काबोरे एक सैन्य शिविर में बंदी बना लिया था. हालांकि उसके बाद भी हिंसा केवल बढ़ी ही है. सरकार लोगों से विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में एकजुट रहने की अपील कर रही है.

Advertisement

सेनो, औडालान में आईएस ज्यादा हमलावर

मोरक्को आधारित संगठन पॉलिसी सेंटर फॉर द न्यू साउथ के सीनिय फैला रिडा ल्यामौरी का कहना है कि हाल के हफ्तों में ग्रेटर सहारा में खासकर सेनो और औडालान प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ नागरिकों पर भी इस्लामिक स्टेट के हमले बढ़े हैं. यह हमले सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा झटका हैं जो यह दर्शाता है कि वे क्षेत्र को सुरक्षित करने और नागरिकों को बचाने में सक्षम नहीं हैं.

2021 में तीन हमलों में मारे गए थे 210 लोग

- उत्तरी बुर्किना फासो में पिछले साल दिसंबर में आतंकवादियों ने 41 लोगों की हत्या कर दी थी.

- इससे पहले नवंबर में देश के सुरक्षा बलों पर सबसे बड़े हमला किया गया था, जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे.

-  जून 2021 में सोल्हान शहर में हुए एक हमले में जिहादियों ने कम से कम 160 लोगों की हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement