'टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल करते हैं इमरान', PTI की महिला नेता का आरोप

इमरान खान की पार्टी पीटीआई की वरिष्ठ नेता फिरदौस आशिक अवान ने देश में नौ मई को हुई हिंसा का हवाला देकर शुक्रवार को पीटीआई छोड़ दी. फिरदौस का कहना है कि इमरान और पाकिस्तान को एक साथ देखा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी की हिंसक और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से वह पीटीआई से अलग हो गई हैं.

Advertisement
फिरदौस आशिक अवान फिरदौस आशिक अवान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. कई कद्दावर नेताओं के अलग होने के बीच पार्टी की एक और बड़ी नेता ने इमरान खान को झटका दिया है.

पीटीआई की वरिष्ठ नेता फिरदौस आशिक अवान ने देश में नौ मई को हुई हिंसा का हवाला देकर शुक्रवार को पीटीआई छोड़ दी. इमरान खान सरकार में मंत्री रह चुकी फिरदौस का कहना है कि इमरान खान और पाकिस्तान को एक साथ देखा नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी की हिंसक और आतंकवादी गतिविधियों की वजह से वह पीटीआई से अलग हो गई हैं.

Advertisement

इमरान टिश्यू पेपर की तरह लोगों को करते हैं इस्तेमाल

फिरदौस ने शुक्रवार को इस्लामाबाद प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि इमरान खान का एजेंडा पाकिस्तान के लिए जहर है और मैं इस एजेंडे की पीड़िता हूं. इमरान सबसे पहले अपने दोस्तों के दुश्मन बन जाते हैं. 

उन्होंने कहा कि इमरान खान लोगों को टिश्यू पेपर की तरह इस्तेमाल करते हैं और काम हो जाने पर उन्हें फेंक देते हैं. यही कारण है कि पीटीआई पर आज अस्तित्व का संकट खड़ा हो गया है. 

फिरदौस ने कहा कि उन्होंने भले ही पार्टी छोड़ी है लेकिन उनका राजनीतिक सफर जारी रहेगा और वह देश के लिए काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि शहीद, उनका प्यार और देश का सम्मान हमारे विश्वास का हिस्सा है. जिन लोगों ने शहीदों का अपमान किया है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता. इससे पहले फवाद चौधरी, असद उमर और शिरीनी मजारी जैसे कई बड़े नेताओं ने पीटीआई का साथ छोड़ दिया था.

Advertisement

पंजाब के बड़े नेता ने भी पाला बदला

पीटीआई के एक और बड़े नेता और पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री मुराद रास ने भी इमरान खान की पार्टी से अलग होने का ऐलान किया है. 

उन्होंने कहा कि हम नौ मई को हुई हिंसा से सहमत नहीं हैं. यह देश सभी का है. हमें यहीं रहना है. हमें देश के लोगों से जुड़े रहकर इस मुल्क को आगे ले जाना है. 

बता दें कि फिरदौस और मुराद रास पीटीआई के उन नेताओं की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने नौ मई को देश में हुई हिंसा के बाद से पीटीआई पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले पीटीआई के कई बड़े नेता फवाद चौधरी और शिरीन मजारी भी पार्टी से अलग हो गई थी.

उसी दिन पीटीआई पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता मियां जलील शराकपुरी ने भी नौ मई की हिंसा के बाद पार्टी से अलग होने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अब इमरान खान और पीटीआई के साथ काम नहीं कर सकता. इतना ही नहीं शराकपुरी ने पार्टी में मौजूद अपने साथियों को भी सलाह दी कि वे भी इमरान का साथ छोड़ दें. इमरान की विचारधारा का त्याग कर दें.

बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट मामले में नौ मई को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) और पाक रेंजर्स ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट के बाहर से गिरफ्तार किया, जिसके बाद से देशभर में जमकर बवाल हुआ था.

Advertisement

पाकिस्तान के कई बड़े शहरों में बड़ी तादाद में इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ के आवास पर भी पेट्रोल बम फेंके गए थे. साथ ही कमांडर हाउस को निशाना बनाया गया था. पुलिस ने कमांडर के घर पर हमले में शामिल 14 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जो जमान पार्क से भागने की कोशिश कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement