पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी रूस यात्रा से जुड़े कई राज को साझा किया है. इमरान खान ने दावा किया है कि जनरल बाजवा चाहते थे कि वे यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस की आलोचना करें, ये तब का वाकया है जब इमरान खान रूस यात्रा पर थे और पुतिन ने उसी समय यूक्रेन पर हमले का आदेश दिया था.
इमरान खान ने सोमवार को छात्रों और इस्लामिक विद्वानों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने भारत का उदाहरण दिया और रूस की आलोचना करने से इनकार कर दिया. इमरान ने कहा, "रूस की यात्रा से लौटने पर (एक साल पहले प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान), जनरल बाजवा ने मुझसे यूक्रेन पर आक्रमण करने के लिए रूस की निंदा करने के लिए कहा. मैंने उनसे कहा कि भारत, जो कि अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है, इस मामले में तटस्थ रह रहा है. इसलिए, पाकिस्तान को भी तटस्थ रहना चाहिए." इमरान खान ने कहा कि वे इस मामले में पाकिस्तान के लिए भारत जैसी नीति अपनाना चाहते थे.
अमेरिका को खुश करने के लिए अड़े थे बाजवा
पीटीआई चीफ ने कहा कि जब उन्होंने रूस की आलोचना करने से इनकार कर दिया तो उसके बाद एक सेमिनार में जनरल बाजवा ने खुद रूस की आलोचना की ताकि अमेरिका को खुश किया जा सके.
इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने उस समय के अपने रूस दौरे को भी जायज ठहराया. उन्होंने कहा, "मैं रूस गया और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से कहा कि जिस तरह भारत को कम कीमतों पर गेहूं और ईंधन की सप्लाई की जा रही है उसी तरह पाकिस्तान को भी सप्लाई की जाए. रूस से मिले सहयोग की वजह से भारत ने अपनी मुद्रास्फीति को 7.5 प्रतिशत से घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया, लेकिन पाकिस्तान की मुद्रास्फीति की दर 12 फीसदी से बढ़ कर 30 फीसदी हो गई."
अजीब मौके पर रूस पहुंचे थे इमरान
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए इमरान खान को पीएम पद से हटा दिया गया था. इमरान खान की मास्को की पहली आधिकारिक यात्रा से पाकिस्तान की अजीब सी स्थिति हो गई थी, क्योंकि इमरान उसी दिन रूस पहुंचे थे जब राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ "विशेष सैन्य अभियान" का आदेश दिया था.
इमरान ने कहा कि बावजा अमेरिका को खुश करने के लिए मुझे रूस की आलोचना कराना चाहते थे लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के हित को सबसे पहले रखा. गौरतलब है कि इमरान यह भी कहते रहे हैं कि उन्हें पीएम पद से हटाने में अमेरिका का भी रोल है.
'सुपरकिंग थे बाजवा, मैं महज कठपुतली'
इमरान ने सत्ता से अपनी बेदखली के लिए जनरल बाजवा को साजिश रचने वाला 'मुख्य खिलाड़ी' बताया है. उन्होंने कहा कि, "बाजवा आज पाकिस्तान को परेशान करने वाले सभी संकटों की मूल वजह हैं."
इससे पहले इमरान खान ने पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए जनरल बाजवा को "सुपर-किंग" बताया और कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय में उनका साढ़े तीन साल का कार्यकाल "कठपुतली" जैसा था. इमरान खान ने कहा कि जनरल बाजवा अर्थव्यवस्था, राजनीति और विदेश नीति सहित हर चीज के विशेषज्ञ बन गए थे. बाजवा को अच्छे फैसलों का श्रेय मिलता था और इमरान खान हर गलत फैसले के लिए पंचिंग बैग के रूप में इस्तेमाल किया जाता था."
aajtak.in