इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह कमांडर जाफर खादर फौर ढेर, कई हमलों का था मास्टरमाइंड

आईडीएफ ने कहा कि जाफर खादर इजरायल के अलग अलग इलाकों में हुए कम से कम चार रॉकेट हमलों में शामिल था. इसमें किबुत्ज ऑर्टल ​​में कई इजरायली नागरिकों की मौत, मजदल शम्स के एक फुटबॉल मैदान में 12 बच्चों के साथ-साथ मेटुला में हुई पांच नागरिकों की मौत शामिल है.

Advertisement
लेबनान के टायर में इजरायली हवाई हमले में धराशायी हुई इमारत. (AP Photo) लेबनान के टायर में इजरायली हवाई हमले में धराशायी हुई इमारत. (AP Photo)

aajtak.in

  • तेल अवीव,
  • 03 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के जौइया इलाके में हिज्बुल्लाह की नासिर ब्रिगेड रॉकेट यूनिट के शीर्ष कमांडर जाफर खादर फौर (Jaafar Khader Faour को मार डाला है. आईडीएफ के मुताबिक फाउर अक्टूबर 2023 के बाद से इजरायल पर कई हमलों के लिए जिम्मेदार था. हालांकि हिज्बुल्लाह की ओर से जाफर खादर फाउर की मौत पर कोई टिप्पणी या पुष्टि नहीं आई है. 

Advertisement

आईडीएफ ने कहा, 'जाफर खादर इजरायल के अलग-अलग इलाकों में हुए कम से कम चार रॉकेट हमलों में शामिल था. इसमें किबुत्ज ऑर्टल ​​में कई इजरायली नागरिकों की मौत, मजदल शम्स के एक फुटबॉल मैदान में 12 बच्चों के साथ-साथ मेटुला में हुई पांच नागरिकों की मौत शामिल है. फाउर की कमांड ने पूर्वी लेबनान से इजरायल पर हुए रॉकेट हमलों की भी निगरानी की. इजरायली वायु सेना के फाइटर जेट ने उत्तरी कमान के सहयोग से, दक्षिणी लेबनान के जौइया क्षेत्र में फाउर को मार गिराया.'

आईडीएफ ने बताया कि इस हवाई हमले ​में हिज्बुल्लाह की ड्रोन यूनिट का एक और कमांडर मारा गया. इस बीच, टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली नेवी के कमांडो ने शुक्रवार देर रात उत्तरी लेबनान में रेड की और हिज्बुल्लाह के एक सीनियर ऑपरेटिव को पकड़ लिया. यह रेड लेबनान के साथ लगने वाली इजरायल की समुद्री सीमा से लगभग 140 किलोमीटर (87 मील) उत्तर में हुई. आईडीएफ ने शनिवार देर रात पुष्टि की कि नौसेना की शायेटेट 13 कमांडो यूनिट इस ऑपरेशन में शामिल थी.

Advertisement

पकड़े गए हिज्बुल्लाह ऑपरेटिव का नाम इमाद अमहाज बताया गया है. आईडीएफ के मुताबिक वह हिज्बुल्लाह की नौसेना का एक बहुत महत्वपूर्ण सदस्य है. इजरायली सेना अमहाज से पूछताछ कर रही है और उसका फोकस हिज्बुल्लाह के नौसैनिक अभियानों के बारे में जानकारी हासिल करने पर है. हिज्बुल्लाह ने एक बयान जारी कर इस घटना को बाट्रोन क्षेत्र में जायोनी आक्रमण बताया. लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की कि उसके किसी सदस्य को इजरायली रक्षा बलों ने पकड़ा है या नहीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement