गाजा में युद्ध विराम पर फंसा पेच! हमास ने सीजफायर प्रपोजल में की संशोधन की मांग

हमास ने कहा कि वह फिलिस्तीनी कैदियों की एक निश्चित संख्या के बदले में 10 जीवित बंधकों को रिहा करेगा और 18 अन्य के शवों को लौटाएगा. इजरायल में 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान हमास द्वारा पकड़े गए 250 बंधकों में से 58 गाजा में जीवित हैं, जबकि इजरायल का मानना ​​है कि 35 बंधक मर चुके हैं.

Advertisement
इजरायल द्वारा गाजा की तीन महीने की नाकेबंदी ने 20 लाख से अधिक लोगों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है. (AFP Photo) इजरायल द्वारा गाजा की तीन महीने की नाकेबंदी ने 20 लाख से अधिक लोगों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है. (AFP Photo)

aajtak.in

  • वाशिंगटन,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:46 AM IST

हमास ने गाजा में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को मंजूर नहीं किया है. उसकी ओर से प्रस्ताव में संशोधन की मांग की गई है. इजरायल इस युद्धविराम प्रस्ताव को अपना समर्थन दे चुका था. वार्ता की संवेदनशीलता के कारण नाम न बताने की शर्त पर हमास के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि प्रस्तावित संशोधन 'अमेरिकी गारंटी, बंधकों की रिहाई का समय, मानवीय सहायता की आपूर्ति और इजरायली सेना की वापसी' पर केंद्रित हैं. हमास के एक अलग बयान में गाजा में स्थायी युद्धविराम, इजरायली सेना की गाजा से पूर्ण वापसी और मानवीय सहायता के  प्रवाह को सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया.

Advertisement

हमास ने कहा कि वह फिलिस्तीनी कैदियों की एक निश्चित संख्या के बदले में 10 जीवित बंधकों को रिहा करेगा और 18 अन्य के शवों को लौटाएगा. इजरायल में 7 अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान हमास द्वारा पकड़े गए 250 बंधकों में से 58 गाजा में जीवित हैं, जबकि इजरायल का मानना ​​है कि 35 बंधक मर चुके हैं. हालांकि, इस युद्धविराम प्रस्ताव की रूपरेखा तैयार करने वाले अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ ने हमास की प्रतिक्रिया को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि अमेरिकी प्रस्ताव में 60 दिनों का युद्धविराम, जीवित बंधकों की रिहाई और मृत बंधकों के शवों की वापसी शामिल है.

यह भी पढ़ें: 'गाजा के जख्म ताजा हैं, अब पानी को बनाया हथियार...', सिंधु समझौते को गाजा से जोड़ा, मेजबान के सामने शहबाज की कुटिल चाल

Advertisement

विटकॉफ ने हमास से आग्रह किया कि वह इस रूपरेखा को वार्ता के लिए प्रारंभिक बिंदु के रूप में स्वीकार कर ले, जो अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है. इजरायली अधिकारियों ने गाजा में युद्धविराम के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी थी, जिसके आधार पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि लगभग 20 महीने के संघर्ष के बाद इजरायल और हमास युद्ध समाप्त करने के लिए एक समझौते के करीब हैं. 

गाजा में हताशा और सहायता संकट

यूएन वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने एक बयान में कहा कि जैसे-जैसे गाजा में भुखमरी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने बताया कि गाजा में फिलिस्तीनियों ने संयुक्त राष्ट्र के 77 सहायता ट्रकों को रोककर खाली कर दिया, जिनमें से अधिकांश आटे से भरे थे, इससे पहले कि राहत आपूर्ति उनके गंतव्य तक पहुंच पाती. खान यूनिस में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हजारों नागरिक एक अस्थायी बैरिकेडिंग पर सहायता सामग्री उतार रहे थे. डब्ल्यूएफपी ने गंभीर अकाल की आशंका की चेतावनी दी है और कहा है कि उसके पास 140,000 मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न है, जो गाजा को दो महीने तक खिलाने के लिए पर्याप्त है, तथा यह खाद्यान्न क्षेत्र में पहुंचने के लिए तैयार है, लेकिन असुरक्षा और प्रतिबंधों के कारण इसकी सुरक्षित डिलीवरी नहीं हो पा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजा में समाप्त होगा युद्ध? इजरायल ने मंजूर किया US का सीजफायर प्रस्ताव! हमास के जवाब का इंतजार

गाजा पट्टी में तीन महीने से जारी इजरायली नाकेबंदी ने 20 लाख से ज्यादा लोगों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है. हालांकि इजरायल ने हाल ही में कुछ सहायता ट्रकों को गाजा में जाने की अनुमति दी है, लेकिन सहायता संगठनों का कहना है कि यह अपर्याप्त है. इजरायल के समन्वय निकाय, COGAT के अनुसार, पिछले हफ्ते 579 ट्रक गाजा में जाने दिए गए, जबकि पिछले युद्धविराम के दौरान प्रतिदिन 600 ट्रक आते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement