कोरोना वायरस से जूझ रहे जर्मनी ने 3 मई तक लगे ट्रैवल बैन को बढ़ाकर 14 जून तक कर दिया है. कोरोना संक्रमण के चलते जर्मनी ने मध्य मार्च में यात्राओं पर रोक लगाई थी. पहले इसे 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया था लेकिन अब यह प्रतिबंध 14 जून तक बढ़ाया जा रहा है. हालांकि अभी यह कहना संभव नहीं है कि क्या इसके बाद भी यह रोक खत्म हो सकेगी.
जर्मनी ने बढ़ाया ट्रैवल बैन
जर्मनी के विदेश मंत्री हेको मास ने कहा कि सभी को यही उम्मीद है कि हमें ये ट्रैवल वार्निंग 14 जून के बाद न बढ़ाना पड़े, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ट्रैवल बैन बढ़ाने का मतलब ये है कि जर्मनी के लोग गर्मियों में छुट्टियों के दौरान कहीं नही जा सकेंगे और उन्हें अपने घरों में ही रहना पड़ेगा.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बेकार हुई गर्मी छुट्टियों की प्लानिंग
जर्मनी में मध्य अप्रैल से गर्मी शुरू हो जाती है. इसके साथ ही लोग सैर पर निकलते हैं. इसके लिए ये लोग महीनों पहले से प्लानिंग करते हैं और बुकिंग करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से जर्मनी के लोग कहीं नहीं जा सकेंगे. जर्मनी के जिन लोगों ने छुट्टियों के लिए बुकिंग कराई है उन्हें कानून के मुताबिक रिफंड मिलेगा, लेकिन सरकार का ये फैसला कोरोना से कराह रहे यूरोपियन अर्थव्यवस्था को और भी चोट पहुंचाएगा.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
ट्रैवल गाइडलाइन बदलना ठीक नहीं
विदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से स्थितियां ऐसी हैं कि अभी ट्रैवल गाइडलाइन को बदलना ठीक नहीं है. विदेश मंत्री हेको के मुताबिक कोरोना से जो चुनौतियां पैदा हुई हैं उसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है.
जर्मनी में कोरोना से 6374 लोगों की मौत
जर्मनी में कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 61 हजार मामले सामने आए हैं, हालांकि इनमें से 1 लाख 13 हजार लोगों का इलाज हो चुका है, जबकि इलाज के दौरान 6374 लोगों की मौत हुई है.
aajtak.in