कोरोना: गर्मियों में सैर-सपाटे पर संकट, जर्मनी ने 14 जून तक बढ़ाया ट्रैवल बैन

जर्मनी के विदेश मंत्री हेको मास ने कहा कि सभी को यही उम्मीद है कि हमें ये ट्रैवल वार्निंग 14 जून के बाद न बढ़ाना पड़े, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ट्रैवल बैन बढ़ाने का मतलब ये है कि जर्मनी के लोग गर्मियों में छुट्टियों के लिए कहीं नही जा सकेंगे और उन्हें अपने घरों में ही रहना पड़ेगा.

Advertisement
जर्मनी में म्यूनिख शहर में सन बाथ के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग (फोटो-पीटीआई) जर्मनी में म्यूनिख शहर में सन बाथ के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग (फोटो-पीटीआई)

aajtak.in

  • बर्लिन,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:34 PM IST

  • जर्मनी ने 14 जून तक बढ़ाया ट्रैवल बैन
  • कोरोना की वजह फैसला लेने पर मजबूर

कोरोना वायरस से जूझ रहे जर्मनी ने 3 मई तक लगे ट्रैवल बैन को बढ़ाकर 14 जून तक कर दिया है. कोरोना संक्रमण के चलते जर्मनी ने मध्य मार्च में यात्राओं पर रोक लगाई थी. पहले इसे 3 मई तक के लिए बढ़ाया गया था लेकिन अब यह प्रतिबंध 14 जून तक बढ़ाया जा रहा है. हालांकि अभी यह कहना संभव नहीं है कि क्या इसके बाद भी यह रोक खत्म हो सकेगी.

Advertisement

जर्मनी ने बढ़ाया ट्रैवल बैन

जर्मनी के विदेश मंत्री हेको मास ने कहा कि सभी को यही उम्मीद है कि हमें ये ट्रैवल वार्निंग 14 जून के बाद न बढ़ाना पड़े, लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. ट्रैवल बैन बढ़ाने का मतलब ये है कि जर्मनी के लोग गर्मियों में छुट्टियों के दौरान कहीं नही जा सकेंगे और उन्हें अपने घरों में ही रहना पड़ेगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बेकार हुई गर्मी छुट्टियों की प्लानिंग

जर्मनी में मध्य अप्रैल से गर्मी शुरू हो जाती है. इसके साथ ही लोग सैर पर निकलते हैं. इसके लिए ये लोग महीनों पहले से प्लानिंग करते हैं और बुकिंग करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से जर्मनी के लोग कहीं नहीं जा सकेंगे. जर्मनी के जिन लोगों ने छुट्टियों के लिए बुकिंग कराई है उन्हें कानून के मुताबिक रिफंड मिलेगा, लेकिन सरकार का ये फैसला कोरोना से कराह रहे यूरोपियन अर्थव्यवस्था को और भी चोट पहुंचाएगा.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

ट्रैवल गाइडलाइन बदलना ठीक नहीं

विदेश मंत्री ने कहा कि कोरोना की वजह से स्थितियां ऐसी हैं कि अभी ट्रैवल गाइडलाइन को बदलना ठीक नहीं है. विदेश मंत्री हेको के मुताबिक कोरोना से जो चुनौतियां पैदा हुई हैं उसमें अब तक कोई बदलाव नहीं आया है.

जर्मनी में कोरोना से 6374 लोगों की मौत

जर्मनी में कोरोना वायरस के कुल 1 लाख 61 हजार मामले सामने आए हैं, हालांकि इनमें से 1 लाख 13 हजार लोगों का इलाज हो चुका है, जबकि इलाज के दौरान 6374 लोगों की मौत हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement