पेरिस के म्यूजियम से चोरी हुआ मैक्रों का मोम का पुतला, कार्यकर्ताओं ने रूसी एंबेसी के सामने लगाया

पेरिस के ग्रेविन म्यूजियम से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का मोम का पुतला चोरी हो गया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने खुद को ग्रीनपीस पर्यावरण कार्यकर्ता बताया. तीन संदिग्ध मोटे तौर पर पर्यटकों के रूप में म्यूजियम में घुसे और एमरजेंसी द्वार से भाग निकले। जांच जारी है.

Advertisement
चोरी हुआ मैक्रों का मोम का पुतला चोरी हुआ मैक्रों का मोम का पुतला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

पेरिस के एक मशहूर मोम के पुतलों के म्यूजियम से फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मोम के पुतले को चोरी कर लिया गया है. पुलिस के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि चोरी करने वाले कई लोग खुद को ग्रीनपीस पर्यावरण कार्यकर्ता बताते हुए इस चोरी को अंजाम दिया.

लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो महिलाएं और एक पुरुष ग्रेविन म्यूजियम में पर्यटकों का भेष बना कर घुसे. ये लोग बिना किसी शक के म्यूजियम के अंदर पहुंचे और फिर एमरजेंसी द्वार के रास्ते बाहर निकल गए. पुलिस ने बताया कि वेघटनाक्रम की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ध्यान रखें कि दरवाजा बंद रहे...', पत्नी के साथ वीडियो वायरल होने पर मैक्रों को ट्रंप ने दी सलाह

उद्योग, राजनीति, और सांस्कृतिक हस्तियों के बने हैं मोम के पुतले

ग्रेविन म्यूजियम पेरिस का एक प्रमुख आकर्षण स्थल है जहां उद्योग, राजनीति, और सांस्कृतिक हस्तियों के मोम के जीवंत पुतलों को प्रदर्शित किया जाता है. राष्ट्रपति मैक्रों का यह मोम का पुतला भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय था.

आरोपियों ने खुद को बताया ग्रीनपीस कार्यकर्ता

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के पीछे पर्यावरण संरक्षण का कोई नारा हो सकता है, क्योंकि आरोपियों ने खुद को ग्रीनपीस कार्यकर्ता बताया.

यह भी पढ़ें: 'यह मजाक...', पत्नी के चपत लगाने के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स पर भड़के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों

ग्रीनपीस एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संगठन है जो पर्यावरण सुरक्षा के मुद्दों पर सक्रिय रहता है. फिलहाल, अभी तक इस घटना से जुड़े लोगों को पकड़ने या उनसे पूछताछ करने की जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

रॉयटर्स रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रीनपीस कार्यकर्ताओं ने बिना अनुमति के ग्रेविन म्यूजियम से फ्रांसीसी राष्ट्रपति का मोम का पुतला बिना इजाजत ले गए. उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के बावजूद रूस के साथ फ्रांस के जारी कॉमर्शियल रिलेशन की निंदा करने के लिए पेरिस में रूसी दूतावास के सामने इसे स्थापित किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement