विमान में दिया धक्का, चेहरे पर फेरा हाथ... फ्रांस के राष्ट्रपति का पत्नी से चल रहा विवाद? देखें VIDEO

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का वियतनाम दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी उनके चेहरे को हाथ से दूर धकेलती नजर आ रही हैं. हालांकि, उनके कार्यालय ने इसे एक मजाकिया पल बताया है.

Advertisement
मैक्रों को विमान में पत्नी ने किया पुश मैक्रों को विमान में पत्नी ने किया पुश

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी पत्नी उनके चेहरे को हाथ से दूर धकेलते नजर आ रही हैं. वे वियतनाम के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे हैं, जब विमान से उतरते समय यह घटना हुई. मैक्रों की पत्नी विमान के दरवाजे के पीछे थीं, और ऐसे में उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज का पता नहीं चला.

Advertisement

इमैनुएल मैक्रों अपने प्रतिनिधियों के साउथईस्ट देश की यात्रा पर निकले हैं. वह इस दौरान वियतनाम के दौरे पर पहुंचे, और वे विमान से उतर रहे थे जब एक वीडियो क्लिप में मैक्रों के चेहरे पर उनकी पत्नी हाथ फेरते नजर आईं. हालांकि, इतने में विमान का दरवाजा खुल गया और मैक्रों कैमरे के सामने आ गए. मैक्रों ने खुद को संभालते हुए कैमरा को देखकर हाथ भी हिलाया.

यह भी पढ़ें: दोस्ती या ताकत का प्रदर्शन... बातों ही बातों में एर्दोगन ने पकड़ ली मैक्रों की उंगली, छुड़ाते रह गए फ्रांसीसी राष्ट्रपति

मैक्रों ने फैलाई बांहें, लेकिन पत्नी ने किया इग्नोर

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बाद में पत्नी के साथ विमान से बाहर निकले. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि वह अपनी पत्नी को अपनी बांह पकड़ने के लिए बांहें फैलाते हैं लेकिन उनकी पत्नी इग्नोर कर देती हैं, और विमान से दोनों अलग-अलग उतरते हैं. मसलन, दोनों के बीच किसी तरह की बहस या विवाद की बात से मैक्रों के कार्यालय ने इनकार किया है.

Advertisement

मैक्रों के कार्यालय का कहना है, "यह एक ऐसा मोमेंट था जब राष्ट्रपति और उनकी पत्नी यात्रा शुरू होने से पहले हंसी-मजाक कर रहे थे." अधिकारी ने कहा, "यह दोनों के बीच क्लोजनेस था."

यह भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने दी चेतावनी, 'रूस से खतरा... अभी से तैयारी कर ले यूरोप'

वियतनाम की यात्रा पर पहुंचे मैक्रों

मैक्रों की वियतनाम यात्रा दशकों में किसी फ्रेंच राष्ट्रपति की पहली यात्रा हैं. वियतनाम कभी फ्रांस का उपनिवेश भी रहा है, और अब राष्ट्रपति मैक्रों इस देश के साथ करीबी संबंध स्थापित करने की कोशिश में हैं. वियतनाम की अर्थव्यवस्था निर्यात आधारित हैं, और 46 फीसदी टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका को रियायतें भी दी हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement