'अमेरिका का ये अपराध...', ईरान के पूर्व विदेश मंत्री ने रईसी की मौत के लिए US पर मढ़ा दोष!

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के लिए अमेरिका को जिम्मेदार बताया है. उनका कहना है कि अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ही ईरान आधुनिक एयरक्राफ्ट्स और उनके पार्ट्स नहीं खरीद पा रहा है. रईसी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो अमेरिका का पुराना हेलिकॉप्टर मॉडल था.

Advertisement
ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने राष्ट्रपति रईसी की मौत के लिए अमेरिका पर दोष मढ़ा है (Photo- Reuters) ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने राष्ट्रपति रईसी की मौत के लिए अमेरिका पर दोष मढ़ा है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

ईरान के पूर्व विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के लिए अमेरिकी प्रतिबंधों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि अमेरिका ने ईरान के विमानों के पार्ट्स खरीदने पर प्रतिबंध लगाया है जिससे ईरान का एविएशन सेक्टर कमजोर हुआ और रईसी के हेलिकॉप्टर क्रैश होने का यह एक बड़ा कारण है.

Advertisement

ईरान की सरकारी टीवी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण ईरान को आधुनिक विमानन सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. इसलिए उत्तर-पश्चिमी ईरान में रविवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन की मौत में अमेरिका भी एक कारण है.

'अमेरिका के कारण ही...'

इंटरव्यू के दौरान जरीफ ने कहा, 'कल की त्रासदी के पीछे दोषियों में से एक अमेरिका है क्योंकि उसके प्रतिबंधों के कारण ईरान को जरूरी एविएशन पार्ट्स की खरीद करने से रोक दिया गया है. इसी कारण राष्ट्रपति और उनके सहयोगियों को शहादत देनी पड़ी. अमेरिका का ये अपराध ईरानी लोगों को हमेशा याद रहेगा और यह इतिहास में दर्ज रहेगा.'

ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर Bell 212 रविवार को अजरबैजान की सीमा के करीब उत्तर पश्चिम ईरान में पहाड़ी जंगलों के बीच क्रैश हो गया था जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई. Bell 212 पुराना अमेरिकी हेलिकॉप्टर है जो वियतनाम युद्ध (1955-75) के दौरान खूब इस्तेमाल हुआ. उस दौरान इसे UH-1N (Twin Huey) कहा जाता था.

Advertisement

हेलिकॉप्टर 1960 में कनाडा की सेना के लिए बनाया गया था और 1971 में सेना ने इसका इस्तेमाल शुरू किया था. इसमें दो टर्बोसाफ्ट इंजन थे जिससे हेलिकॉप्टर ज्यादा वजन की युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम था.

बाद में इस हेलिकॉप्टर को नागरिक इस्तेमाल के लिए बदला गया जिसके बाद यह Bell 212 कहलाया. पुराने Bell 212 हेलिकॉप्टर अभी भी ईरान में बड़े पैमाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं. अब इस दुर्घटना के बाद इस हेलिकॉप्टर के इस्तेमाल पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति रईसी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो कितना पुराना था.

रईसी की मौत पर अमेरिका ने क्या कहा?

ईरानी राष्ट्रपति रईसी और विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियन की मौत पर अमेरिका ने 'आधिकारिक' संवेदना जताई है लेकिन साथ ही कह दिया है कि रईसी एक ऐसे व्यक्ति थे जिनके हाथ कई लोगों के खून से सने थे.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वो एक ऐसे व्यक्ति थे, जिनके हाथ कई लोगों के खून से सने थे. रईसी जघन्य दुर्व्यवहार के लिए जिम्मेदार थे. लेकिन किसी भी अन्य मामले की तरह, हम निश्चित रूप से जीवन के नुकसान पर खेद जताते हैं और उचित रूप से आधिकारिक संवेदना व्यक्त करते हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement