जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर EU ने जताई कड़ी नाराजगी, दोनों पक्षों से की शांति की अपील

यूरोपीय संघ और उसके 27 सदस्य देशों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने निर्दोष नागरिकों की हत्या को अमानवीय बताया और कहा कि आतंकवाद किसी भी सूरत में जायज नहीं हो सकता. EU ने दोनों पक्षों से संयम बरतने और बातचीत से हल निकालने की अपील की है.

Advertisement
Pahalgam terror attack Pahalgam terror attack

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में निर्दोष नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अब इस घटना पर यूरोपीय संघ (EU) और उसके 27 सदस्य देशों ने मिलकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

EU ने इस हमले को घिनौना आतंकवादी हमला करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के कृत्य कभी भी जायज नहीं हो सकते और आतंकवाद को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

Advertisement

EU ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

यूरोपीय संघ ने साफ कहा कि जो लोग इस हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें कानून के दायरे में लाकर सजा दी जानी चाहिए. EU ने यह भी कहा कि हर देश का अधिकार और कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा करे और आतंकवाद से उन्हें बचाए.

इस दौरान यूरोपीय संघ ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव को लेकर भी गहरी चिंता जताई. उन्होंने आशंका जताई कि अगर हालात नहीं संभले तो और जानें जा सकती हैं. EU ने दोनों पक्षों से अपील की कि वे संयम बरतें, किसी भी तरह के और हमले से बचें और आम लोगों की जान बचाने के लिए कदम उठाएं.

भारत-पाकिस्तान से सयंम बरतने की अपील

EU ने दोनों पक्षों से बातचीत का रास्ता अपनाने की अपील की ताकि शांति बनी रहे और हालात और ना बिगड़ें. बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध का माहौल है, दोनों देशों की सेना बॉर्डर पर तैनात है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement