पाकिस्तान के बलूच में CTD टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा स्थित क्वेटा-सिबी रोड पर शनिवार रात को 4 संदिग्ध आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर गोलीबारी कर दी. इसके बाद पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में चारों आतंकियों को मार गिराया है.

Advertisement
पाकिस्तान के बलूच में CTD टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर. (फाइल फोटो) पाकिस्तान के बलूच में CTD टीम के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कराची,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा स्थित क्वेटा-सिबी रोड पर शनिवार रात एक पुलिस वाहन पर गोलीबारी करने के बाद सुरक्षाबलों ने 4 संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया है.

बलूचिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने कहा कि पुलिस वाहन पर गोलीबारी करने के बाद 4 आतंकवादियों को खोज लिया और बाद में मुठभेड़ में चारों को मार गिराया है. 

Advertisement

सीटीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 4 आतंकवादियों ने क्वेटा-सिबी रोड पर शाल कोट इलाके में गश्त कर रहे एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया था, लेकिन सैनिकों के अर्ध-बख्तरबंद होने के कारण पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए.

उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों के हमले के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू की, जिसमें एक आतंकवादी को मौके पर ही ढेर कर दिया. जबकि अन्य आतंकी पास की एक बिल्डिंग में भाग गए. पुलिस ने इमारत की घेराबंदी कर अतिरिक्त सुरक्षा बल बुलाया. इसके बाद सीटीडी टीम ने ऑपरेशन शुरू किया.

सीटीडी प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद सीटीडी टीम ने इमारत में एंट्री कर तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement