USAID के बाद अब ट्रंप लगाने जा रहे अमेरिकी दूतावासों पर ताला? जानिए क्या है नया विवाद

डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी मदद एजेंसी USAID पर प्रतिबंध लगाकर पहले ही अफ्रीकी देशों की कमर तोड़ रखी थी और अब उन्होंने अफ्रीका में राजनयिक उपस्थिति भी कम करने का प्लान बना लिया है. एक नया ड्राफ्ट कार्यकारी आदेश सामने आया है जिसमें यह बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement
ट्रंप प्रशासन ने अफ्रीका में कई अमेरिकी दूतावासों को बंद करने का फैसला कर लिया है (Photo- Reuters) ट्रंप प्रशासन ने अफ्रीका में कई अमेरिकी दूतावासों को बंद करने का फैसला कर लिया है (Photo- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

अमेरिका जहां पहले अफ्रीका के गरीब देशों को हर तरह से मदद करता आया था, अब उसने महाद्वीप को नजरअंदाज करने का मन बना लिया है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने आते ही दुनिया भर के जरूरतमंद देशों की मदद करने वाले USAID पर प्रतिबंध लगा दिया जिससे अफ्रीका के गरीब देशों पर भारी मार पड़ी है. अमेरिकी एजेंसी दवाओं, वैक्सीन, शिक्षण प्रोग्राम और नौकरियों के अवसर पैदा करने पर अरबों डॉलर अफ्रीकी देशों में खर्च करती थी. एजेंसी पर प्रतिबंध के बाद अब ट्रंप ने अफ्रीका में अपनी राजनयिक उपस्थिति भी सीमित करने का फैसला कर लिया है.

Advertisement

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक ड्राफ्ट कार्यकारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि ट्रंप प्रशासन विदेश विभाग में बड़े बदलाव कर रहा है जिसके तहत अफ्रीका में इसके अधिकांश काम को खत्म करने का प्लान बनाया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि अगले हफ्ते डाफ्ट आदेश पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

ड्राफ्ट के मुताबिक, प्रशासन सब-सहारा अफ्रीका में अमेरिकी दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को बंद करने और विदेश विभाग के अफ्रीकी मामलों के ब्यूरो को समाप्त करने की योजना बना रहा है. इनकी जगह पर अमेरिका छोटे दूतावास ऑफिस बनाएगा जो कि व्हाइट हाउस के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल को रिपोर्ट करेंगे और आतंकवाद-रोधी समन्वय जैसी सीमित प्राथमिकताओं पर फोकस करेंगे.

ड्राफ्ट में केवल अफ्रीका को लेकर विदेश नीति में बदलाव का जिक्र नहीं है बल्कि इसमें 'अमेरिका फर्स्ट' रणनीति के तहत पूरे विभाग के पुनर्गठन की रुपरेखा दी गई है.

Advertisement

16 पन्नों के ड्राफ्ट के मुताबिक, अफ्रीका में राजनयिक उपस्थिति कम करने के अलावा अमेरिका कनाडा में भी ऐसा ही करेगा. कनाडा के संचालन को विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व में एक छोटे उत्तरी अमेरिकी मामलों की टीम को सौंप दिया जाएगा.

ईरान को पाकिस्तान के साथ, भारत, बांग्लादेश जैसे देशों के लिए इंडो-पैसिफिक कोर

ड्राफ्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय ब्यूरो को चार "क्षेत्रीय कोर" में समेट दिया जाएगा. ये चार कोर होंगे- यूरेशिया कोर, जिसमें यूरोप, रूस और मध्य एशिया शामिल होंगे; अरब देशों ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए मध्य-पूर्व कोर; मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और कैरीबियाई क्षेत्रों के लिए लैटिन अमेरिका कोर; और इंडो-पैसिफिक कोर, जो पूर्वी एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भूटान और मालदीव पर फोकस करेगा.

लोकतंत्र, मानवाधिकार, महिला मुद्दे, प्रवासन और जलवायु नीति के लिए पहले बने डिप्लोमैटिक ऑफिसों और प्रोग्राम्स को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

प्रस्तावित आदेश पर न तो अमेरिकी विदेश विभाग और न ही व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल ने कोई टिप्पणी की है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, जिन्हें उत्तरी अमेरिकी मामलों के ऑफिस की देखरेख करने वाले ड्राफ्ट में नामित किया गया है, ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट में इन रिपोर्टो को 'फर्जी खबर' बताया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement