न्यूजीलैंड: इमाम ने कहा- हमें अब भी इस मुल्क से मोहब्बत, अटूट है विश्वास

लिनवुड मस्जिद के इमाम इब्राहिम अब्दुल हलीम ने कहा, हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं. उन्होंने संकल्प लिया कि चरमपंथी हमारे विश्वास को छू भी नहीं सकते.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में जुमे की नमाज के दौरान हमले का शिकार हुई एक मस्जिद के इमाम ने शनिवार को कहा कि यह नरसंहार न्यूजीलैंड के प्रति मुस्लिम समुदाय के प्रेम को डिगा नहीं सकता.

लिनवुड मस्जिद के इमाम इब्राहिम अब्दुल हलीम ने कहा, हम अब भी इस देश से प्रेम करते हैं. उन्होंने संकल्प लिया कि चरमपंथी हमारे विश्वास को छू भी नहीं सकते. हलीम ने हमले के भयावह दृश्य के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोग जमीन पर लेट गए थे, कुछ महिलाएं रोने भी लगीं थी. वहीं, कुछ लोगों की गोली लगने से तुरंत ही मौत हो गई.

Advertisement

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के मुसलमान इस देश को अब भी अपना घर मानते हैं. यहां पर हम बहुत खुश हैं, क्योंकि हमारे बच्चे भी यहां रहते और यहां पर न्यूजीलैंड के अधिकतर लोग हमारी मदद करने और एकजुटता बनाए रखने के इच्छुक हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को अजनबियों ने उन्हें गले लगाकर संकट की इस घड़ी में साथ होने का एहसास कराया. उन्होंने कहा कि वारदात के बाद लोगों ने हमें गले लगाया. यह एकजुटता बहुत अहम है.

आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह क्राइस्टचर्च में दो मस्जिदों में हुए हमले में 49 लोगों की मौत हो गई थी. नरसंहार करने का मुख्य आरोपी 28 वर्षीय ब्रेंटन टैरेंट ऑस्ट्रेलियाई मूल का व्यक्ति है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और शनिवार सुबह उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां बंद कमरे में सुनवाई हुई.

Advertisement

इस हमले में भारतीय मूल के 9 लोग भी लापता बताए जा रहे हैं. न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने इस बात की जानकारी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement