चीन ने 'बैट वुमेन' जेंगली को किया सम्मानित, WHO की जांच से पहले उठाया ये कदम

शी जेंगली उस समय वुहान शहर में ही काम कर रही थीं जब कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था. उन्होंने बताया था कि जहां दुनिया कोरोना महामारी से संघर्ष कर रही है वही नए और कोरोना से कहीं अधिक खतरनाक वायरस भी डिस्कवर किए जा रहे हैं.

Advertisement
चीन ने 'बैट वुमेन' जेंगली को किया सम्मानित चीन ने 'बैट वुमेन' जेंगली को किया सम्मानित

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST
  • चीन ने 'बैट वुमेन' जेंगली को किया सम्मानित
  • WHO की टीम जांच करने गई है वुहान शहर
  • चीन में अब तक 87,988 कोरोना केस

चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस के स्रोत की जांच करने WHO के एक्सपर्ट्स पहुंचे हैं. लेकिन इस बीच चीन ने वायरोलॉजिस्ट शी जेंगली (Wuhan Virologist Shi Zhengli) को सम्मानित कर सबको चौंका दिया. जेंगली को चमगादड़ और जानवरों में बीमारियों को लेकर रिसर्च के चलते 'बैट वुमेन' भी कहा जाता है. 

शी जेंगली उस समय वुहान शहर में ही काम कर रही थीं जब कोरोना वायरस का पहला केस सामने आया था. उन्होंने बताया था कि जहां दुनिया कोरोना महामारी से संघर्ष कर रही है वहीं नए और कोरोना से कहीं अधिक खतरनाक वायरस भी डिस्कवर किए जा रहे हैं. फिलहाल, जेंगली को अब 'एडवांस्ड वर्कर ऑफ चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज' (CAS) के एक उन्नत कार्यकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में ही कोरोना को 'चीनी वायरस' करार देते हुए WHO पर चीन की तरफदारी का आरोप लगाया था. इसके अलावा कई और देश भी चीन के वुहान को ही कोरोना वायरस के प्रसार के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं. चीन पर आरोप हैं कि उसने इस वायरस से जुड़े तथ्य छुपाए हैं. उस वक्त कई देशों ने वुहान में जांच करने की बात कही थी, लेकिन उसे चीन ने अस्वीकार कर दिया था. हालांकि, अब करीब एक साल बाद WHO की टीम वहां जांच करने पहुंची है.

लेकिन चीन ने WHO के दो वैज्ञानिकों को कोरोना टेस्ट के नाम पर रोक दिया. ये वैज्ञानिक सिंगापुर में ही रुके हैं. साथ ही 13 वैज्ञानिकों को वुहान पहुंचते ही चीन ने 2 हफ्ते के लिए क्वारनटीन कर दिया है. ऐसे में वायरोलॉजिस्ट शी जेंगली को सम्मानित करने से लोग हैरान हैं. हालांकि, रिपोर्ट में कहा गया है कि जेंगली को वैज्ञानिक मूल्यों का पालन करने, देश की सेवा करने और लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया है. 

Advertisement

मालूम हो कि चीन में अब तक 87,988 COVID-19 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि कोरोना के चलते वहां 4,635 लोगों की जान गई है. वहीं, जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस ट्रैकर के अनुसार, दुनिया भर में इस बीमारी से 93,227,340 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 1,996,620 से अधिक लोगों की मौत हुई है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement