कनाडा PM कार्नी को ट्रंप से मांगनी पड़ी माफी, एंटी टैरिफ एड से नाराज हो गए थे अमेरिकी राष्ट्रपति

कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उस राजनीतिक विज्ञापन के लिए माफी मांगी, जिससे ट्रंप नाराज हो गए थे. विज्ञापन में पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के बयानों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया था. ट्रंप ने इसे "फर्जी विज्ञापन" बताते हुए कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने और व्यापार वार्ता रोकने की घोषणा की थी.

Advertisement
कनाडा के एक नेता ने टैरिफ के विरोध में विज्ञापन चलाई थी, जिससे ट्रंप नाराज थे. (Photo: Reuters) कनाडा के एक नेता ने टैरिफ के विरोध में विज्ञापन चलाई थी, जिससे ट्रंप नाराज थे. (Photo: Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर सुर्खियों में है. कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को स्वीकार किया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक विवादित राजनीतिक विज्ञापन को लेकर माफी मांगी है, जिसकी वजह से ट्रंप नाराज हो गए थे.

यह विज्ञापन ओंटारियो प्रांत के कंज़र्वेटिव नेता डग फोर्ड द्वारा प्रसारित करवाया गया था, जो खुद को अक्सर ट्रंप जैसा नेता बताते हैं. विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का एक पुराना बयान दिखाया गया, जिसमें कहा गया था कि "टैरिफ व्यापार युद्ध और आर्थिक तबाही का कारण बनते हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: टैरिफ की तनातनी के बीच US के साथ रक्षा करार, अमेरिका संग भारत ने की 10 साल की डिफेंस डील

विज्ञापन के प्रसारण के बाद ट्रंप भड़क गए और उन्होंने कनाडाई सामानों पर टैरिफ बढ़ाने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता को रोकने का एलान कर दिया. उन्होंने 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का भी ऐलान कर दिया था.

ट्रंप ने भी मार्क कार्नी की माफी के बारे में बताया

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी शुक्रवार को बताया कि मार्क कार्नी ने उनसे व्यक्तिगत रूप से माफी मांगी है. ट्रंप ने बताया कि विज्ञापन में रीगन के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया, जिससे ऐसा लगा जैसे वे टैरिफ के खिलाफ थे, जबकि ट्रंप के अनुसार "रीगन टैरिफ के समर्थक थे."

यह भी पढ़ें: टैरिफ चाल में ट्रंप कामयाब... चीन से मनवाई अपनी शर्त, अब अमेरिका को ये 3 फायदे

Advertisement

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "मार्क कार्नी बहुत अच्छे हैं. उन्होंने माफी मांगी क्योंकि वह एक फर्जी विज्ञापन था. उसमें रीगन के असली शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया था. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था, और मैं उनकी माफी की सराहना करता हूं."

ट्रंप और कार्नी ने APEC में की मुलाकात

यह घटना तब सामने आई जब ट्रंप और कार्नी की मुलाकात एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) समिट के दौरान बुधवार को हुई थी. विज्ञापन टोरंटो ब्लू जेज़ और लॉस एंजेलिस डॉजर्स के बीच वर्ल्ड सीरीज़ मैच के दौरान प्रसारित हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे "भ्रामक" बताते हुए कहा कि यह व्हाइट हाउस की व्यापार नीति पर गलत असर डालने की कोशिश थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement